Mohammad Siraj Sunil Gavaskar: आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ चला है। आकाश-बुमराह की 39 रन की अटूट पार्टनरशिप के चलते टीम इंडिया फॉलोऑन का खतरा टालने में सफल रही। बल्ले से रविंद्र जडेजा ने भी 77 रन की धांसू पारी खेली। हालांकि, भारतीय पारी के दौरान कुछ ऐसा घटा, जिसे देखकर कमेंट्री में बैठे सुनील गावस्कर आगबबूला हो गए। दरअसल, बीच मैदान पर सिराज की बचकानी हरकत गावस्कर के गुस्से की वजह बनी। सिराज ने बैटिंग के दौरान ऐसा क्या किया, वो आइए आपको बताते हैं।
सिराज की बचकानी हरकत
दरअसल, गाबा टेस्ट की पहली पारी में सिराज को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन मिला और नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे। सिराज के ऊपर जिम्मेदारी थी कि वह दूसरे छोर पर खड़े रविंद्र जडेजा का साथ निभाया और फॉलोऑन को टालने में मदद करें। हालांकि, सिराज अपनी पारी में सिर्फ 11 गेंदें ही खेल सके और एक रन बनाकर चलते बने। 62वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने एक रन लिया।
#IndvAus Siraj and Jadeja in a big mix up…
Siraj sent back and then over throws and then they eventually complete that run…
---विज्ञापन---Sunil Gavaskar sir got angry in the comm box and said “Whats going on here? They are having a conversation mid pitch.. There was no run” pic.twitter.com/hBBGbzkP2T
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) December 17, 2024
अब उम्मीद यह थी कि सिराज बची हुई दो गेंदों को डिफेंस करेंगे और अगले ओवर में जडेजा फिर से स्ट्राइक पर होंगे। मगर अगली ही गेंद पर सिराज ने शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। दूसरे छोर पर खड़े जडेजा ने तुरंत उन्हें वापस लौटने का फरमान जारी किया। सिराज रनआउट होने से बाल-बाल बच गए। हालांकि, वह रन नहीं दौड़ने को लेकर जडेजा पर ही भड़क पड़े।
सिराज पर भड़के गावस्कर
बीच मैदान पर सिराज की यह बचकानी हरकत देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर उन पर भड़क पड़े। गावस्कर ने कहा, “क्रीज के बीच में खड़े होकर उनकी बातचीत जारी है। सिराज बात कर रहे हैं। यहां पर क्या चल रहा है? ओवर में एक गेंद बची हुई है। आपको सिर्फ क्रीज पर बने रहना है। वहां पर कोई भी रन नहीं था। यह काफी कैजुअल बर्ताव है। आप देखिए, क्रिकेट की थोड़ी समझ तो दिखानी चाहिए। आप नंबर 9 के बैटर हैं। आपको टीम के बारे में सोचना चाहिए। आप ऐसे रिस्की रन लेने के बारे में नहीं सोच सकते हैं।’
सिराज की यह बचकानी हरकत टीम इंडिया काफी भारी पड़ी। ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा एक रन नहीं निकाल सके और अगला पूरा ओवर स्टार्क के सामने सिराज को खेलना पड़ा। नतीजा यह हुआ कि आखिरी गेंद पर सिराज अपना विकेट देकर चलते बने।
आकाश-बुमराह ने बचाया फॉलोऑन
सिराज के पवेलियन लौटने के बाद रविंद्र जडेजा भी 77 रन बनाकर चलते बने। जड्डू जब आउट हुए, तो भारतीय टीम को फॉलोऑन टालने के लिए 33 रन की दरकार थी। ऐसे में आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने मोर्चा संभाला। टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी ने कंगारू तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दोनों ने एक-एक जोड़ते हुए टीम इंडिया के फॉलोऑन को टाल दिया। आकाशदीप के बल्ले से निकले चौके के साथ ही भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने से बच गई, जिसका ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न भी मनाया गया। गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ चला है।