Sunil Gavaskar Dance: दुबई के मैदान पर भारतीय टीम के ग्यारह खिलाड़ियों ने पूरे देश को जश्न में डूबने का सुनहरा पल दे दिया है। यह जीत खास है, क्योंकि लगातार मिल रही हार से फैन्स का दिल टूट रहा था। मगर रोहित की पलटन ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए टूर्नामेंट में जो क्रिकेट खेली, उसका हर कोई दीवाना हो गया। यही वजह है कि टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर हर किसी का दिल बाग-बाग हो गया। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर तो खुद पर कंट्रोल ही नहीं कर सके और वह बीच मैदान पर ही बच्चों की तरह नाचते हुए दिखाई दिए। 75 की उम्र में गावस्कर का जबरदस्त डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गावस्कर का बच्चों वाला डांस वायरल
दरअसल,सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में टीम इंडिया चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी को लेकर झूमती हुई दिखाई दे रही है। भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ सुनील गावस्कर भी बच्चों की तरह मैदान पर ही थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। गावस्कर के चेहरे पर जीत की खुशी साफतौर पर झलक रही है। 75 की उम्र में गावस्कर का ऐसा डांस देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है।
75 YEAR OLD SUNIL GAVASKAR DANCING ON INDIA’S VICTORY. ❤️pic.twitter.com/IS95b5Vhj8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
---विज्ञापन---
टीम इंडिया ने भी जमकर मनाया जश्न
रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले चौके के साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर आकर जश्न मनाना शुरू कर दिया। जड्डू अर्शदीप और हर्षित राणा के साथ गंगनम डांस करते हुए दिखाई दिए, तो कोहली-रोहित स्टंप के साथ डांडिया खेलते हुए नजर आए। मैदान पर मौजूद हर प्लेयर ने अपने अनोखे अंदाज में इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट किया। खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल किया।
फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 83 गेंदों पर 76 रन की धमाकेदार पारी निकली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 48 रन की महत्वपूर्ण इनिंग खेली। अंतिम ओवरों में केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और 34 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला और दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को तीन बार जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।