IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी का नया सुल्तान बनने के लिए 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हैं। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने निराश किया। इमाम उल हक और बाबर आजम टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। इमाम उल हक इस मैच में रन आउट हो गए, जिसके बाद कमेंट्री बॉक्स में सुनील गावस्कर ने इमाम उल हक के पूरे परिवार का मजाक उड़ा दिया।
सुनील गावस्कर ने उड़ाया मजाक
9.2 ओवर में इमाम उल हक, कुलदीप यादव की गेंद पर मिड ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लेने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन अक्षर पटेल की फुर्तिली फील्डिंग ने इमाम उल हक को रन आउट कर दिया। उन्होंने अपने रॉकेट थ्रो से इमाम को रन आउट कर पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया। इमाम का इस अंदाज में रन आउट होना कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया। उन्होंने इंजमाम उल हक का हवाला देते हुए सरेआम मजाक उड़ा दिया।
इमाम के रन आउट होने के बाद रवि शास्त्री ने कहा कि इमाम उल हक रन आउट हो गए। इंजी भी रन आउट हो जाते थे। क्या उनके परिवार में ऐसा चलता है? इसपर सुनील ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं, उनके परिवार में ऐसा नहीं चलता, क्योंकि परिवार चल नहीं सकता। सुनील ने मजाकिया अंदाज में इंजमाम उल हक समेत उनके परिवार का मजा ले लिया। सुनील की बात सुनकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम भी हंसने लगे।
Ravi Shastri – Imam Ul Haq got run out. Inzi also used to get run out. Does it run in their family?
---विज्ञापन---Sunil Gavaskar – No it doesn’t run in their family, because the family can’t run. pic.twitter.com/TDFn1sqh7M
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
इमाम उल हक ने किया निराश
फखर जमान की जगह पर इमाम उल हक को पाकिस्तानी स्क्वाड में शामिल किया गया था, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फखर चोटिल हो गए थे और वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि इमाम इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 26 गेंदों में 10 रन बनाए, जिसमें एक भी बाउंड्री शामिल नहीं थी। उनके अलावा बाबर आजम ने भी निराश किया। उनके बल्ले से 26 गेंदों में 23 रन निकले। हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन भेजा। हालांकि पाक के लिए इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, जबकि सऊद शकील ने भी 76 गेंदों में 62 रन बनाए।