---विज्ञापन---

खेल

‘भारत की B टीम भी हरा देगी’, पाकिस्तान टीम की दुर्दशा पर सुनील गावस्कर ने लिए मजे

Champions Trophy 2025: अपनी मेजबानी में टूर्नामेंट से पहले ही राउंड में बाहर होने के बाद सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जमकर मजे लिए हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 25, 2025 10:02
Pakistan Cricket Team Sunil Gavaskar

Pakistan Cricket Team: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को जैसे ही न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पांच विकेट से धूल चटाई, वैसे ही मेजबान पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बोरिया-बिस्तर बंध गया। कीवी टीम की जीत ने उसकी और भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की कर दी, साथ ही बांग्लादेश की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस तरह से 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान सिर्फ छह दिन में चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया। टीम के इस प्रदर्शन और हालत पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने जमकर मजे लिए हैं।

उन्होंने पाक टीम की बेंच स्ट्रेंथ को लेकर हैरानी जताई। उन्होंने यहां तक बोल दिया कि इस पाकिस्तान टीम को भारत की बी टीम भी कड़ी चुनौती दे सकती है। गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स टुडे’ से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत की बी टीम निश्चित रूप से पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकती है। हालांकि सी टीम को लेकर मैं कंफर्म नहीं हूं। लेकिन मौजूदा फॉर्म में भारत की बी टीम को हराना पाकिस्तान के लिए बहुत मुश्किल होगा।’

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद PCB ने लिया बड़ा फैसला, हेड कोच आकिब जावेद की कर दी छुट्टी!

पाक टीम में बेंच स्ट्रेंथ की कमी है- गावस्कर

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह आश्चर्यजनक है कि टीम में बेंच स्ट्रेंथ की कमी है। पाकिस्तान में हमेशा से ही नेचुरल टैलेंट रहा है। नेचुरल इस मायने में कि वे हमेशा तकनीकी रूप से सही नहीं रहे होंगे, लेकिन उनके पास बल्ले और गेंद की सहज समझ थी। उदाहरण के लिए इंजमाम-उल-हक को देखें। अगर आप उनके स्टांस को देखें तो आप किसी युवा बल्लेबाज को ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे, लेकिन उनका स्वभाव बहुत अच्छा था। इस तरह के स्वभाव के साथ उन्होंने किसी भी तकनीकी कमी को पूरा किया।’

बांग्लादेश-पाकिस्तान मैच महज औपचारिकता

पहले दो मैच गंवाने के बाद अब पाकिस्तान टीम को अगले मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ना है। हालांकि टीम के लिए यह मैच महज औपचारिकता है, क्योंकि दोनों टीमों के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद नतीजे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि कप्तान मोहम्मद रिजवान इस मैच में जीत दर्ज करके शर्मिंदगी से बचना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: एशेज से पहले बड़े टूर्नामेंट से बाहर हुए Ben Stokes, वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए लिया फैसला

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 25, 2025 09:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें