Steve Smith: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मैच 11 जून से खेला जाएगा। WTC फाइल का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार अपने नाम किया था। कंगारुओं ने भारत को हराकर खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार ट्रॉफी को अपने नाम करने की नीयत से उतरेगी, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल खेलेगी। माना जा रहा है कि इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्टार बल्लेबाज संन्यास ले सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ले सकता है संन्यास
हम यहां बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। स्मिथ ने दुनिया के लगभग सभी मैदानों पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया है और खूब रन भी बनाए हैं। भारत के अलावा कई मजबूत टीमों के खिलाफ स्मिथ का बल्ला खूब बोला है। स्मिथ ने मार्च 2025 में ही वनडे और टी-20 से संन्यास ले लिया था। अब ऐसा माना जा रहा है कि वह टेस्ट प्रारूप को भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद छोड़ सकते हैं। 36 साल के स्मिथ ने साल 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था। ऐसे में वह अपने 15 साल पुराने टेस्ट करियर पर विराम लगा सकते हैं।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैच में कप्तानी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। इस सीरीज में स्मिथ ने कंगारु टीम की कप्तानी संभाली थी।
HAPPY BIRTHDAY, STEVEN SMITH. 🐐
---विज्ञापन---– 10,271 Test runs at an average of 56.75 with 36 centuries. A World Cup winner, A T20 World Cup winner, WTC winner – the greatest Test batter of this generation! 🫡 pic.twitter.com/fjQvjbBKAs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 2, 2025
करियर पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने अब तक खेले गए 116 टेस्ट मैच में 56.75 की औसत के साथ 10271 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 शतक के अलावा 41 अर्धशतक बनाए हैं। खास बात ये है कि अब तक के अपने टेस्ट करियर में दिग्गज बल्लेबाज ने 4 बार दोहरा शतक जमाया है। वहीं 170 वनडे मैच में स्मिथ ने 12 शतक के दमपर 43.28 की औसत के साथ 5800 रन बनाए हैं। वहीं 67 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 1094 रन निकले हैं।