---विज्ञापन---

खेल

WTC 2025: फाइनल में उतरते ही स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा कारनामा, महान रिकी पोंटिंग की कर ली बराबरी

Steve Smith: 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आमने सामने हैं। इस मैच में उतरते ही स्टीव स्मिथ ने महान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 11, 2025 16:06

WTC 2025: टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप कहे जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से शुरू हो चुका है। इस बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीत हासिल की और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में स्मिथ ने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।

स्टीव स्मिथ ने छू लिया रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने ही देश के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में 6 आईसीसी फाइनल मुकाबले खेले थे। अब स्टीव स्मिथ भी इतने ही फाइनल खेल चुके हैं। इस लिस्ट में अब स्टीव स्मिथ के साथ श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने का नाम भी है, जिन्होंने अपने करियर में 6-6 आईसीसी फाइनल में हिस्सा लिया।

---विज्ञापन---

सबसे ज्यादा ICC फाइनल खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

अगर बात की जाए सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों की, तो इस मामले में भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक 9 आईसीसी फाइनल मुकाबले खेले हैं।

इसके बाद रवींद्र जडेजा का नंबर आता है, जिन्होंने 8 फाइनल खेले हैं। वहीं, भारत के पूर्व स्टार युवराज सिंह ने 7 आईसीसी फाइनल खेलने का कारनामा किया है। यानी कि आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों की मजबूत मौजूदगी हमेशा से रही है, और अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ का नाम भी खास रिकॉर्ड में जुड़ गया है।

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन, मार्को येंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

 

 

First published on: Jun 11, 2025 04:06 PM

संबंधित खबरें