IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने की योजना बना रही हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन के अलावा ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी को भी रिटेन करने के लिए तैयार है। क्रिकइन्फो के मुताबिक हेड को 14 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, जबकि रेड्डी को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे।
हैदराबाद ने पांच नाम किए फाइनल
क्रिकइन्फो के मुताबिक आगामी सीजन के लिए हैदराबाद ने अपने 5 बड़े नाम फाइनल कर लिए हैं। हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड के अलावा नितीश कुमार रेड्डी हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2025 के लिए रिटेन हो चुके हैं। बता दें कि पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये, जबकि हेनरिक क्लासेन को फ्रेंचाइजी ने 23 करोड़ रुपये दिए हैं। अब हैदराबाद बचे हुए एक अनकैप्ड खिलाड़ी को ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अपने खेमे का हिस्सा बनाएगी। बता दें कि नए नियम के मुताबिक प्रत्येक फ्रेंचाइजी 5 कैप्ड खिलाड़ियों के अलावा 1 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
वहीं कमिंस आगामी सीजन में हैदराबाद की ओर से कप्तानी संभालते हुए दिखेंगे। उन्होंने हैदराबाद के लिए पिछले साल कप्तानी संभाली थी और शानदार प्रदर्शन भी किया था। कमिंस ने आईपीएल 2024 में एसआरएच को फाइनल तक का सफर तय कराया था। हालांकि फ्रेंचाइजी को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब हासिल किया था।
हेड और अभिषेक मचा चुके हैं धमाल
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हे़ड आईपीएल 2024 में हैदराबाद के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में धमाल मचाते हुए नजर आए थे। हेड ने 15 मैच में 40.50 की औसत के साथ 772 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक शामिल थे। वहीं अभिषेक शर्मा ने 16 मैच में 32.27 की औसत के साथ 484 रन बनाए थे। इसके साथ उन्होंने 3 अर्धशतक अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात
Travis Head and Nitish Kumar Reddy are set to be retained by Sunrisers Hyderabad 🔒
The pair will join Heinrich Klaasen, Pat Cummins and Abhishek Sharma as Sunrisers’ retentions ahead of the #IPLAuction: https://t.co/ZZfWjv6R9I pic.twitter.com/cinAiUbd0m
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 30, 2024