India vs South Africa: भारत में टेस्ट मैच जीतना किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती माना जाता है, लेकिन पिछले एक साल में हालात बदल गए हैं. साल 2024 में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर सबको चौंका दिया था. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका भी उसी राह पर दिखाई दे रही है.
कोलकाता टेस्ट जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम गुवाहाटी टेस्ट में भी जीत की कगार पर है. इस मैच में जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम सीरीज में भारत को भी क्लीन स्वीप कर देगी. इसी बीच साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड का विवादित बयान सामने आया है. अफ्रीकी कोच के इस बयान पर बवाल मच गया है.
साउथ अफ्रीका के कोच ने दिया विवादित बयान
गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260 रन पर घोषित कर दी और टीम इंडिया को 549 रन का विशाल टारगेट दिया. अफ्रीकी टीम ने दिन का आधे से ज्यादा समय बल्लेबाजी की. दूसरे सेशन तक टीम की बढ़त 480 रन से भी ऊपर पहुंच चुकी थी, जिसे मैच जीतने काफी माना जा रहा था.
लेकिन सभी को हैरान करते हुए साउथ अफ्रीका ने आखिरी सेशन में भी कुछ देर और बल्लेबाजी की और उसके बाद जाकर पारी डिक्लेयर की. वहीं, दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड से इस फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो भारतीय टीम ज्यादा से ज्यादा थकाना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शब्द का इस्तेमाल किया, जिसने बवाल खड़ा कर दिया.
शुकरी कोनराड ने कहा क्या?
साउथ अफ्रीकी कोच ने कहा, “हम चाहते थे कि भारतीय टीम मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताए. हम चाहते थे कि वे घुटनों के बल आ जाएं (यह वाक्य मैं चुरा रहा हूं) और हम मैच उनकी जद से बिल्कुल बाहर करना चाहते थे.” कॉनराड ने इसके लिए ‘ग्रोवेल’ शब्द का इस्तेमाल करके विवाद को जन्म दे दिया है. ‘ग्रोवेल’ का मतलब होता है जमीन के बल लेटना या रेंगना.
दरअसल, इस बयान ने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर टोनी ग्रेग की उस विवादित टिप्पणी की याद दिला दी, जिसने 1976 में काफी बवाल मचाया था. वेस्टइंडीज दौरे के दौरान ग्रेग ने कैरेबियन इतिहास और वहां की अश्वेत आबादी पर तंज कसते हुए कहा था – “We want them to grovel.”
ये भी पढ़ें- क्या हुआ था स्मृति मंधाना की संगीत के रात? पलाश मुच्छल की मां ने बताया पूरा घटनाक्रम
हार के दहलीज पर टीम इंडिया
गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया हार के दहलीज पर खड़ी है. भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 522 रन और बनाने होंगे, जबकि साउथ अफ्रीका को सिर्फ 8 विकेट. पहली पारी में 188 रनों की बढ़त लेने के बाद अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी 260/5 पर डिक्लेयर की थी.
चौथे दिन के आखिरी सेशन में भारत के दो विकेट भी गिर गए, जिससे मेजबान टीम पूरी तरह बैकफुट पर है. यहां से मैच जीतना लगभग नामुमकिन लग रहा है. दो टेस्ट की सीरीज में साउथ अफ्रीका पहले ही 1-0 से आगे है. अब टीम इंडिया का लक्ष्य क्लीन स्वीप से बचना होगा.










