---विज्ञापन---

खेल

महाराज-मार्करम ने मचाई तबाही, घर पर ही इंग्लैंड का हुआ बंटाधार, साउथ अफ्रीका ने 7 वकेट से जीता मुकाबला

England vs South Africa: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की और 3 मैचों की खेली जा रही वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 2, 2025 22:28

England vs South Africa: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 2 सितंबर को पहला वनडे मैच खेला गया। मेहमान साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में केशव महाराज चमके। उन्होंने 4 विकेट लिए, जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने शानदार खेल दिखाया। इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

24.3 ओवर में सिमटी

जेमी स्मिथ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका। स्मिथ ने 48 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके भी जड़े। उनके अलावा बेन डकेट ने 8 गेंदों में 5 रन बनाए, जबकि जो रूट ने 17 गेंदों में 4 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हैरी ब्रूक का भी बल्ला नहीं चला। उन्होंने 18 गेंदों में 12 रन बनाए और रन आउट हो गए। लोअर मिडिल ऑर्डर में जोस बटलर का भी बल्ला नहीं चला। उन्होंने 24 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। यही वजह रही कि इंग्लैंड 24.3 ओवर में 131 रनों पर सिमट गई।

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका ने हासिल किया लक्ष्य

132 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को शानदार शुरुआत मिली। एडेन मार्करम और रियान रिकेल्टन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेल दिया। मार्करम ने 55 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के भी जमाए। इसके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 9 गेंदों में 6 रन बनाए। इसके अलावा रियान रिकेल्टन ने 59 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवर में ही 137/3 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।

महाराज-मुल्डर ने किया कमाल

साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महराज और वियान मुल्डर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। मुल्डर ने 7 ओवर में 33 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि महाराज ने 5.3 ओवर में 22 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा नांद्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी को 1-1 सफलता मिली।

First published on: Sep 02, 2025 09:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.