---विज्ञापन---

खेल

WTC FINAL: ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने घोषित की टीम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

WTC FINAL: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 13, 2025 15:06
South Africa Cricket Team

WTC FINAL: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टेम्बा बावुमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़े मैच के लिए टीम की अगुवाई करेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की वापसी से और मजबूत हुई है, जो कमर की चोट के कारण कई सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे। यह तेज गेंदबाज अब पूरी तरह से ठीक हो चुका है।

बावुमा करेंगे टीम की अगुवाई

टेम्बा बावुमा 11 जून को लॉर्ड्स में शुरू होने वाले अपने पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करेंगे, जिन्होंने 69.44 अंक प्रतिशत के साथ डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में पहला स्थान हासिल करने के बाद अल्टीमेट टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है।

---विज्ञापन---

क्वेना मफाका टीम में शामिल नहीं

प्रोटियाज ने ज्यादातर अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली 16 खिलाड़ियों की टीम में सिर्फ दो बदलाव किए हैं। युवा खिलाड़ी क्वेना मफाका को टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

ऐसी है साउथ अफ्रीका की पूरी टीम

टीम में टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जबकि युवा ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम और बावुमा मिडिल ऑर्डर में मोर्चा संभालेंगे। विकेटकीपर के रूप में काइन वेरिन रहेंगे, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर वियाम मुल्डर और मार्को जेनसन रहेंगे। मुल्डर और जेनसन के साथ तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा, एनगिडी, डेन पैटरसन और कॉर्बिन बॉश भी तेज गेंदबाजी लाइनअप में शामिल होंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी की जोड़ी होगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटर्सन।

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित के बाद एक और स्टार खिलाड़ी का रिटायरमेंट? 4 दिग्गजों की विदाई से कैसे संभल पाएगी टीम इंडिया!

First published on: May 13, 2025 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें