Sourav Ganguly: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को ड्रॉ करा लिया। इस मैच के बाद भारत के पास अभी भी सीरीज को 2-2 से बराबर करने की उम्मीद जिंदा है। पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को नसीहत दी है। उन्होंने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है।
सौरव गांगुली ने दी खास सलाह
सौरव गांगुली ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मैं गंभीर को सलाह देता हूं कि वह पांचवें टेस्ट में कुलदीप यादव को खिलाएं और सही गेंदबाजी आक्रमण चुनें। अगर हम इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो ओवल में जीत सकते हैं। यह एक युवा टीम है, हमें उन्हें कुछ समय देना होगा क्योंकि टीम पुनर्निर्माण कर रही है। जिस तरह से उन्होंने कल चौथी पारी में बल्लेबाजी की, जहां उन्होंने 400 से अधिक रन बनाए, भारत को लॉर्ड्स टेस्ट हारने का दुख होगा। उन्होंने मैनचेस्टर में पांचवें दिन वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, लॉर्ड्स में 190 का स्कोर हासिल किया जाना चाहिए था। लंबे समय के बाद कई भारतीय बल्लेबाजों ने विदेशी टेस्ट श्रृंखला में इतने रन बनाए हैं।
इन 3 खिलाड़ियों ने जमकर बनाए रन
अपनी बातचीत में सौरव ने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की, जिन्होंने अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैच में जमकर रन बनाए हैं। भारत की ओर से 3 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए है, जिसमें शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। शुभमन गिल ने अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैच में 90.25 की औसत के साथ 722 रन बनाए हैं, जबकि केएल राहुल के बल्ले से 63.87 की औसत के साथ 511 रन निकले हैं। वहीं पंत ने भी 479 रन बनाए हैं।