Sourav Ganguly Virat Kohli: भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने पिछले कुछ महीनों में टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म के बावजूद विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उनकी तुलना मिताली राज और झूलन गोस्वामी से की है। गांगुली ने विराट की तारीफ में कहा कि वो अब तक के सबसे महान वनडे क्रिकेटर हैं। गांगुली ने यह टिप्पणी मंगलवार को कोलकाता में राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की।
इस कार्यक्रम में मिताली राज, झूलन गोस्वामी और मोहम्मद शमी भी मौजूद थे। गांगुली ने कहा, ‘विराट एक ऐसा खिलाड़ी है जो जीवन में एक बार ही मिलता है। झूलन और मिताली की तरह ही मेंस क्रिकेट में विराट एक ऐसा खिलाड़ी है जो जीवन में एक बार ही मिलता है। अपने करियर में 80 इंटरनेशनल शतक बनाना अविश्वसनीय है। मेरे लिए वह शायद दुनिया के सबसे महान व्हाइट बॉल क्रिकेटर हैं।’
If Sourav Ganguly, who has captained greats like Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, Rahul Dravid, and VVS Laxman, is calling Virat Kohli the greatest white-ball cricketer, I don’t think @imVkohli has anything to prove to anyone now. 👑 pic.twitter.com/JeC2O53gel
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) January 20, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को बनाय उप-कप्तान
कंगारुओं के खिलाफ विराट के प्रदर्शन से हैरान दिखे गांगुली
हालांकि गांगुली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली के खराब प्रदर्शन से हैरान हैं, जबकि उन्होंने पर्थ टेस्ट में भारत की जीत में शतक के साथ सीरीज की शुरुआत की थी। इस सीरीज में विराट ने 9 पारियों में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए। इस पर गांगुली ने कहा, ‘पर्थ में शतक लगाने के बाद जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे मैं वाकई हैरान था। इससे पहले वह यहां संघर्ष कर रहे थे, लेकिन पर्थ में शतक लगाने के बाद मुझे लगा कि यह उनके लिए बड़ी सीरीज होगी, लेकिन ऐसा होता है। दुनिया के हर खिलाड़ी की अपनी कमजोरियां और ताकतें होती हैं। दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसके पास ये कमियां न हों। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप समय के साथ महान गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए अपनी कमजोरियों को कैसे ढालते हैं।’
विराट में अभी काफी क्रिकेट बाकी है- गांगुली
गांगुली ने भरोसा जताया कि कोहली में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है लेकिन उन्होंने चेताया कि जून में होने वाला इंग्लैंड दौरा उनके लिए बड़ी चुनौती होगा। गांगुली ने कहा, ‘मुझे अभी भी लगता है कि विराट में बहुत क्रिकेट बाकी है। इंग्लैंड का दौरा उनके लिए बड़ी चुनौती होगा। मैं चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं, क्योंकि जैसा कि मैंने कहा कि इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी के लिए कुर्बान की अपनी ‘फेवरेट’ चीज, कोच का बड़ा खुलासा