---विज्ञापन---

WPL 2025: RCB को लगा बड़ा झटका, टीम की स्टार खिलाड़ी हुई टूर्नामेंट से बाहर

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 शुरू होने से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Jan 25, 2025 17:01
Share :

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी से होने जा रहा है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार खिलाड़ी सोफी डिवाइन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। वह आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगी।

आरसीबी की बढ़ीं मुश्किलें

सोफी डिवाइन ने घरेलू क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने स्टार खिलाड़ी के ब्रेक का कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने ऐसा एक पेशेवर सलाह लेकर किया है। इसका ये भी मतलब निकाला जा रहा है कि सोफी न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश में भी नहीं खेल पाएंगी।

---विज्ञापन---

सोफी के ब्रेक पर महिला हाई परफॉरमेंस डेवलपमेंट की प्रमुख लिज ग्रीन ने कहा कि खिलाड़ियों की भलाई हमारे लिए सबसे ज्यादा अहम है। ये हर चीज से ज्यादा जरूरी है। सोफी को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन और हमारे अपने हाई परफॉरमेंस यूनिट स्टाफ से बेहतरीन समर्थन मिला है, और हर कोई इस बात पर सहमत है कि यह उपलब्ध सबसे अच्छा विकल्प है।

पिछले सीजन डिवाइन ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। आरसीबी के लिए अब तक इस खिलाड़ी ने 18 मैच खेले हैं। इस दौरान महिला खिलाड़ी ने 402 रनों को अपने नाम किया है। इसके अलावा उन्होंने 9 बल्लेबाजों को शिकार भी बनाया है। जाहिर है कि आगामी सीजन में स्टार खिलाड़ी की कमी आरसीबी को खलने वाली है।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा है करियर

सोफी डिवाइन के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 152 वनडे मैच में 3990 रन बनाने के अलावा 107 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा 143 टी-20 में महिला खिलाड़ी ने 3391 रन बनाने के साथ-साथ 117 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें दूसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Jan 25, 2025 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें