---विज्ञापन---

खेल

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल मामले में RJ महविश की एंट्री? सरेआम उड़ाया मजाक

Smriti Mandhana Palash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी. दोनों अपनी तैयारियां भी शुरू कर चुके थे. हालांकि शादी वाले ही दिन अचानक शादी टल गई थी. अब इस मामले में युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड आरजे महविश की एंट्री हुई है. उन्होंने इशारों ही इशारों में तंज कसा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 28, 2025 16:04

Smriti Mandhana Palash Muchhal: भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लेकिन शादी वाले ही दिन मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आया और उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद शादी को भी टाल दिया गया. हालांकि शादी टलने के बाद कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें दावा किया गया है कि पलाश ने स्मृति को चीट किया और उन्हें धोखा दे रहे थे. इसलिए शादी को टाला गया है. अब इस मामले में युजवेंद्र चहल की रुमर गर्लफ्रेंड आरजे महविश की भी एंट्री हुई है.

स्क्रीनशॉट हुए थे वायरल

मंधाना की शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल के स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे, जिसमें पलाश किसी कोरियोग्राफर को डेट करने की बात कर रहे थे. अब इस मामले में आरजे महविश ने भी वीडियो बनाया है.

---विज्ञापन---

उन्होंने पलाश पर तंज कसते हुए वीडियो में कहा कि मर्द भी बड़ी प्यारी चीज होते हैं. उनसे जब पूछो सिंगल ही होते हैं. देखो भाई, मुझे सच और झूठ नहीं पता लेकिन मेरी शादी के वक्त ना मैं अपना दूल्हा कर रही हूं इंटरनेट पे एक हफ्ता पहले लॉन्च और मेरा वाला जिसके भी डीएम में सुहागरात मना रहा होगा ना, लड़कियों आकर मुझे बता देना और ये मत सोचो कि अब तो शादी हो रही है अब तो कैसे टूटेगी, ये तो उस पर भरोसा करती होगी… अब मैं किसी के लिए ये नहीं कह पाती कि ये बंदा ऐसा कर ही नहीं सकता. कुछ भी कर सकता है. तुम उसे स्क्रीनशॉट पब्लिक कर देना या तो मुझे दे देना मैं पब्लिक कर दूंगी… अगर स्नैपचैट पे हो तो दूसरे फोन से बना लेना… बचा लेना दोस्तों… प्लीज गर्ल्स तुम्हारे हवाले वतन साथियों.

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर! आयरलैंड ने T20I मैच में बांग्लादेश को किया चारों खाने चित

महविश ने मजाकिया अंदाज में पलाश और स्मृति की होने वाली शादी के मजे ले लिए हैं. उनका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि शादी टलने के बाद मंधाना ने बड़ा फैसला करते हुए शादी समारोह से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट भी डिलीट कर दी थी.

ये भी पढ़ें:- WPL 2026 Auction: आखिर क्यों अनसोल्ड रहीं एलिसा हीली? सामने आई चौंकाने वाली वजह

First published on: Nov 28, 2025 04:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.