Sri Lanka vs New Zealand 1st Test: न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को 63 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान श्रीलंका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका की जीत और न्यूजीलैंड की हार के बाद अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट टेबल का समीकरण भी बदलता हुआ दिखाई दे रहा है।
WTC प्वाइंट टेबल में श्रीलंका को फायदा
पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद श्रीलंका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट टेबल में काफी फायदा पहुंचा है। श्रीलंका ने अब न्यूजीलैंड को भी पीछे छोड़ दिया है। 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के बाद श्रीलंका के 48 अंक हो गए हैं और टीम अब ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
A quick finish on day five!
Prabath Jayasuriya gets a five-for – nine in the match – as Sri Lanka bounce back from a first-innings deficit to go 1-0 up in the series 👏 https://t.co/c36K1kauJJ #SLvNZ pic.twitter.com/R2haFSGxB6
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 23, 2024
वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को प्वाइंट टेबल में एक पायदान का नुकसान पहुंचा है। श्रीलंका से हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब चौथे पायदान पर पहुंच गई है। 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के बाद कीवी टीम के 36 अंक हैं। कीवी टीम अब चौथे पायदान पर पहुंच गई है। पहले पायदान पर अभी भी भारतीय टीम बनी हुई है, तो वहीं दूसरे पायदान ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है।
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में एक समय लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम मैच को जीत लेगी। लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका के गेंदबाजों ने मैच का रुख ही बदल दिया। पहली पारी में श्रीलंका ने 305 रन बनाए थे। जिसके दवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 340 रन बनाए थे। जिसके बाद कीवी टीम के पास 35 रनों की बढ़त हो गई थी।
Rachin Ravindra’s splendid innings comes to an early end on day five!
Prabath Jayasuriya gets the big wicket, his fourth of the innings https://t.co/c36K1kauJJ #SLvNZ pic.twitter.com/H6TAbkPa6y
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 23, 2024
ये भी पढ़ें:- World Test Championship के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब कितने मैच जीतने होंगे? समझें समीकरण
इसके बाद दूसरी पारी में श्रीलंका ने और ज्यादा बेहतर खेल दिखाते हुए 309 रन बनाए थे। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और पूरी टीम 211 रनों पर ढेर हो गई। कीवी टीम को रचिन रवींद्र से उम्मीद थी कि वो मैच को जिता सकते हैं लेकिन आखिर में ये खिलाड़ी भी 92 रन बनाकर आउट हो गया।
प्रभाथ जयसूर्या की शानदार गेंदबाजी
श्रीलंका के धाकड़ गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या ने इस मैच की दोनों पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया। प्रभाथ ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते इस मैच प्रभाथ ने कुल 9 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रभाथ को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
ये भी पढ़ें:- न गिल, न हार्दिक, ये क्रिकेटर है अनन्या पांडे का क्रश; VIDEO में ले चुकीं हैं नाम