---विज्ञापन---

खेल

SL vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के पथुम निसांका का पलटवार, शतक जड़कर हासिल की बड़ी उपलब्धि 

SL vs BAN: सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने जिम्मेदारी संभाली और अपनी टीम को फिलहाल मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके हैं। तीसरे दिन के बाद दोनों ही टीमें फिलहाल बराबरी पर ही खड़ी हैं, ऐसे में चौथा दिन इस मैच के लिए बेहद अहम होने वाला है। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jun 19, 2025 17:49
Pathum Nissanka
Pathum Nissanka

SL vs BAN: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। जहां पर बांग्लादेश टीम ने पहली पारी में 495 रन बनाए। जवाब में जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने जिम्मेदारी संभाली और अपनी टीम को फिलहाल मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके हैं। तीसरे दिन के बाद दोनों ही टीमें फिलहाल बराबरी पर ही खड़ी हैं, ऐसे में चौथा दिन इस मैच के लिए बेहद अहम होने वाला है।

पथुम निसांका ने जड़ा धमाकेदार शतक 

श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो लाहिरु उदारा ने 29 रनों की बेहद अहम पारी खेली। वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी दिनेश चंडीमल ने भी 54 रनों की बेहद अहम पारी खेली। इस दौरान सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 256 गेंदों में 187 रनों की बेहद अहम पारी खेली। इस पारी में निसांका ने 23 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने भी 39 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन की समाप्ति पर श्रीलंका की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 368 रन बना लिए हैं। अभी भी बांग्लादेश की टीम से श्रीलंका 127 रन पीछे हैं। मौजूदा समय में कामिंदु मेंडिस 37 रन तो वहीं कप्तान धनंजय डी सिल्वा 17 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं।

---विज्ञापन---

निसांका ने बड़ी उपलब्धि की अपने नाम 

इस मुकाबले में शतक जड़ने के साथ ही पथुम निसांका ने टेस्ट क्रिकेट में अपने हजार रन पूरे कर चुके हैं। इसी के साथ पथुम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक भी जड़ा है। पथुम धीरे-धीरे अपने टेस्ट करियर के पहले दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। उस समय हसन महमूद ने उन्हें 187 रनों पर बोल्ड कर दिया। हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाज भी अब तक इस पारी में बेहद प्रभावहीन नजर आए हैं। हालांकि चौथे और पांचवें दिन पिच पर स्पिनरों को मदद मिल सकती है। ऐसे में इस मुकाबले में अभी भी नतीजा आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: अनाया बांगर ने BCCI और ICC से कर दी खास अपील, लड़की बनने के बाद करना चाहती हैं वापसी

First published on: Jun 19, 2025 05:49 PM

संबंधित खबरें