Sri Lanka vs Bangladesh 3rd ODI: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच पल्लेकेले में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 99 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने घर पर लगातार आठवीं वनडे सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा करके दिखाया है। तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
कुशल मेंडिस ने जड़ा शानदार शतक
इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुशल मेंडिस ने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया। उनके बल्ले से मैच में 114 गेंदों पर 124 रन की पारी निकली, जिसमें 18 चौके शामिल रहे। इस सीरीज में मेंडिस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 225 रन बनाए।
Kusal Mendis packed a punch with his sixth ODI ton in the final #SLvBAN ODI 🔥
More 📲 https://t.co/bA2Cq6P156 pic.twitter.com/qm5PUZJebs
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) July 9, 2025
श्रीलंका ने बनाए थे 285 रन
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए थे। जिसमें कुशल मेंडिस का अहम योगदान रहा। इसके अलावा श्रीलंका की तरफ से असलांका ने 68 गेंदों पर 58 और पाथुम निसांका ने 35 रन की पारी खेली थी। वहीं बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तस्किन अहमद और मेहदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
Sri Lanka clinch the ODI series 2-1 with a commanding win in Pallekele 👏#SLvBAN 📝: https://t.co/bA2Cq6P156 pic.twitter.com/PjkFE4O8R6
— ICC (@ICC) July 8, 2025
इसके बाद 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 39.4 ओवर में 186 रनों पर ही ढेर हो गई थी। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तौहीद हृदोय ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान मिराज ने 28 रन की पारी खेली थी। वहीं श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए असिथा फर्नांडो और चमीरा ने 3-3 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार किया ऐसा कारनामा, जिम्बाब्वे को पारी और 236 रन से हराया