Sikandar Raza Fastest T20I Century: जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टी-20 इंटरनेशनल की रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर डाला। सिकंदर ने गम्बिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 33 गेंदों में शतक ठोका। अपनी विस्फोटक पारी के दौरान रजा ने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। सिकंदर ने महज 43 गेंदों का सामना करते हुए 133 रन की नाबाद पारी खेली। रजा के बल्ले से चौके से ज्यादा छक्के निकले। जिम्बाब्वे के बैटर ने आतिशी इनिंग के दौरान 7 चौके और 15 गगनचुंबी सिक्स लगाए। रजा ने अपनी धांसू पारी के साथ ही रोहित शर्मा का टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है।
रजा ने मचाया बल्ले से कोहराम
गम्बिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को ब्रायन बेनेट और तदिवानाशे मरुमनी ने धमाकेदार शुरुआत दी। बेनेट ने सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, मरुमनी ने 19 गेंदों पर 62 रन की तेज तर्रार पारी खेली। 7 ओवर के बाद जिम्बाब्वे के स्कोर बोर्ड पर 115 रन लगे थे और टीम ने 2 विकेट गंवाए थे।
Fastest hundred in T20Is by a full-member batter 🚨
33 balls – Sikandar Raza vs Gambia (2024)*
35 balls – David Miller vs BAN (2017)
35 balls – Rohit Sharma vs SL (2017)
39 balls – Johnson Charles vs SA (2023)
40 balls – Sanju Samson vs BAN (2024) pic.twitter.com/uodBKf3cQH---विज्ञापन---— Ipl cricket news (@Gk1679521Kumar) October 23, 2024
इसके बाद क्रीज पर उतरे सिकंदर रजा। रजा ने मैदान पर कदम रखते ही बल्ले से तबाही मचा डाली। 43 गेंदों में सिकंदर ने ऐसा धमाल मचाया कि गम्बिया का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। रजा ने 309 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 133 रन की नाबाद पारी खेली। जिम्बाब्वे के बैटर ने अपनी इस इनिंग के दौरान 7 चौके और 15 छक्के जमाए।
रोहित का रिकॉर्ड चकनाचूर
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में सिकंदर रजा ने रोहित शर्मा और डेविड मिलर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित-मिलर के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 35 गेंदों पर सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसके रजा ने अब चकनाचूर कर दिया है। रजा ने अपनी सेंचुरी सिर्फ 33 गेंदों में पूरी की। आईसीसी के फुल मेंबर देशों में रजा सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रजा ने अपनी फिफ्टी 20 गेंदों पर पूरी की। हालांकि, अर्धशतक पूरा होने के बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 13 गेंदों में 50 रन ठोकते हुए टी-20 इंटरनेशनल में पहली सेंचुरी पूरी की।