---विज्ञापन---

खेल

शुभमन गिल ने IND vs ENG टेस्ट सीरीज में बना दिए 11 बड़े रिकॉर्ड, इंग्लैंड में छा गए कप्तान साहब

Shubman Gill: शुभमन गिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में कमाल कर दिया। उन्होंने 11 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 2, 2025 23:25

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुभमन गिल के लिए खास रही। उन्होंने बतौर कप्तान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसके अलावा बतौर कप्तान भी उन्होंने कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। गिल भारत के लिए बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इसके अलावा स्टार खिलाड़ी ने 4 शतक लगाए और इसी के साथ वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले मेहमान कप्तान बन गए। इस तरह उन्होंने कुल 11 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

गिल का ऐतिहासिक सफर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल ने सबसे ज्यादा रन भी बनाए। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 की औसत के साथ 754 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 81 चौके और 12 छक्के भी अपने नाम किए। इसके अलावा शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी भी बन गए। वहीं एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल, किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 430 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

शुभमन गिल ने तोड़ दिए 11 बड़े रिकॉर्ड्स

क्रमांकरिकॉर्ड का विवरणआंकड़े / स्थान / वर्ष
1️⃣एक टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन754 रन बनाम इंग्लैंड, 2025
2️⃣टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सर्वाधिक रन754 रन (पहला: सुनील गावस्कर – 774 रन बनाम WI, 1971)
3️⃣टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले पहले मेहमान कप्तान4 शतक, इंग्लैंड दौरा, 2025
4️⃣एक टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन430 रन, एजबस्टन टेस्ट, 2025
5️⃣टेस्ट मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन430 रन (पहला: ग्राहम गूच – 456 रन, 1990)
6️⃣एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और 150+ स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी269 और 161 रन, एजबस्टन टेस्ट, 2025
7️⃣टेस्ट मैचों में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर269 रन, एजबस्टन टेस्ट, 2025
8️⃣SENA देशों में किसी भारतीय का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर269 रन, एजबस्टन (इंग्लैंड), 2025
9️⃣चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर269 रन, एजबस्टन टेस्ट, 2025
🔟टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पाँचवें खिलाड़ीटेस्ट: 269, वनडे: 200+
🔢एक टेस्ट सीरीज में किसी कप्तान द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन754 रन, (पहला: डॉन ब्रैडमैन – 810 रन, 1936/37)

---विज्ञापन---
First published on: Aug 02, 2025 11:25 PM

संबंधित खबरें