Asia Cup 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा। शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। इसके अलावा केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार खेल दिखाया। हालांकि इस सीरीज में धमाल का प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 से बाहर किया जा सकता है।
शुभमन गिल
लिस्ट में पहला नाम शुभमन गिल का आता है। एशिया कप 2025 से भारतीय टेस्ट कप्तान को बाहर किया जा सकता है। दरअसल, शुभमन गिल फिलहाल टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर भारत के लिए टी-20 प्रारूप में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ महीने में बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी की है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए गिल के खेलने पर संशय बरकरार है।
केएल राहुल
केएल राहुल लंबे समय से भारतीय टी-20 टीम से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में भारत के लिए टी-20 खेला था। गिल अब इस प्रारूप का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन इस खिलाड़ी के खेलने की संभावना कम है।
यशस्वी जायसवाल
इंग्लैंड दौरे पर 2 शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल दलीप ट्रॉफी 2025 का हिस्सा हैं। वह वेस्ट जोन की तरफ से खेलेंगे। इस लिहाज से उनका एशिया कप 2025 में खेलने की आशंका ना के बराबर है। इसके अलावा टी-20 प्रारूप में भारत के पास पहले से ही अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन मौजूद हैं। ऐसे में एशिया कप 2025 में उनका खेलना भी मुश्किल है।
ऋषभ पंत
पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेला और लगभग सभी मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि मैनचेस्टर में खेले गए चौथे मैच की पहली पारी में वह चोटिल हो गए थे। स्कैन में पता चला कि उनका पैर फ्रैक्चर है। ऐसे में उनका एशिया कप 2025 से पहले उनका फिट होना मुश्किल है। इस लिहाज से उनका बाहर होना लगभग तय है।
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में केवल 3 मैच में ही भाग लिया। वर्कलोड की वजह से बुमराह को भी एशिया कप 2025 से बाहर किया जा सकता है और उन्हें आराम मिल सकता है। उन्होंने खेले गए 3 मैच में 26 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे।