---विज्ञापन---

खेल

शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करने वाले शाह फैसल कौन? स्विंग से मचाया हाहाकार

Shubman Gill: पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद शुभमन गिल ने ओमान के खिलाफ भी खराब बल्लेबाजी की. वह नए नवेले खिलाड़ी के सामने चारों खाने चित हो गए. ओमान के 28 साल के गेंदबाज शाह फैसल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. शाह फैसल ने अपने पहले ही ओवर में कमाल कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 19, 2025 20:55

Shubman Gill clean bowled by Shah Faisal: एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उम्मीद जताई जा रही थी कि शुभमन गिल ओमान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करेंगे और टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाएंगे. लेकिन गिल ने निराश किया और वह बुरी तरह आउट होकर पवेलियन लौट गए. शुभमन इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी खासा कमाल नहीं कर सके थे. आइए जानते हैं कौन हैं शाह फैसल?

चारों खाने चित हुए गिल

दूसरे ही ओवर में भारत को पहला झटका गिल के रूप में लगा. ओमान के नए नवेले खिलाड़ी शाह फैसल ने इन स्विंग गेंद फेंकी, जो शुभमन को समझ में नहीं आई. शुभमन ने क्रॉस शॉट खेला और क्लीन बोल्ड हो गए. इस मैच में शुभमन ने 8 गेंदों में 15 रन ही बना पाए. अपनी पारी के दौरान गिल के बल्ले से एक ही चौका निकला. गिल इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे.

---विज्ञापन---

कौन हैं शाह फैसल?

शाह फैसल ओमान की टीम से अब तक ज्यादा मैच नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने 3 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. वो अपने करियर का महज चौथा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. 5 जनवरी 1997 को पाकिस्तान में जन्में फैसल पहली बार एशिया कप खेल रहे हैं. वह ओमान के लिए लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं.

भारत की प्लेइंग 11 में हुआ दो बदलाव

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम मिला है. दोनों खिलाड़ी की जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला है. दोनों पहली बार एशिया कप 2025 में पहली बार हिस्सा लेंगे. इससे पहले यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, IND vs OMAN Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे ये मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11

ये भी पढ़ें: दुनिथ वेल्लालागे के पिता के निधन की खबर सुनकर भावुक हुए मोहम्मद नबी, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख

First published on: Sep 19, 2025 08:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.