India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। जब टीम थोड़ा दबाव महसूस कर रही थी तब गिल ने शांत रहकर अच्छा खेल दिखाते हुए न सिर्फ टीम को दबाव से बाहर निकाला बल्कि सीरीज में दूसरा शतक भी जड़ा। गिल की ऐसी शानदार बल्लेबाजी देखकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह भी उनके मुरीद हो गए। जिसके बाद दोनों दिग्गजों ने शुभमन गिल के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट की।
सचिन तेंदुलकर की खास पोस्ट
शुभमन गिल की पारी देखकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी खुदको उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सचिन तेंदुलकर ने लिखा “यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद से ही लय तय कर दी। वह सकारात्मक, निडर और चतुराई से आक्रामक था। शुभमन गिल हमेशा की तरह शांत, दबाव में शांत, डिफेंस में मजबूत और पूरी तरह से नियंत्रण में थे। दोनों ने शानदार पारी खेली। अच्छा खेला, लड़कों!”
.@ybj_19 set the tone from ball one. He was positive, fearless and smartly aggressive.@ShubmanGill was cool as ever, calm under pressure, solid in defence and in total control.
Classy knocks from both. Well played, boys! pic.twitter.com/iyM30pO0Mn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 2, 2025
युवराज सिंह ने पोस्ट करके लिखा “जब जिम्मेदारी आती है, तो कुछ लोग आगे बढ़ते हैं और कुछ ऊंची उड़ान भरते हैं! शुभमन गिल टेस्ट कप्तान के रूप में लगातार शतक बनाने वाले कुछ दुर्लभ लोगों में से एक बन गए हैं! शांत दिमाग, बोल्ड बल्लेबाजी और उदाहरण पेश करके नेतृत्व करने की भूख, ग्रीम स्मिथ कंपनी पर गर्व होगा!”
When responsibility calls, some rise and some soar! @ShubmanGill just became one of the rare few to score consecutive hundreds as Test captain! A calm head, a bold bat and a hunger to lead by example 🔥 @GraemeSmith49 would be proud of the company! #IndiaVSEng
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 2, 2025
ऐसा रहा पहले दिन का खेल
पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए थे। फिलहाल कप्तान गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद है। वहीं पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था, हालांकि जायसवाल अपने शतक से चूक गए थे। जायसवाल ने पहले दिन 87 रन बनाए थे। केएल राहुल पहले दिन फ्लॉप साबित हुए और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके अलावा नीतीश रेड्डी भी महज 1 रन बना पाए थे। वहीं करुण नायर ने 31 और ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 2 विकेट चटकाए थे। अब दूसरे दिन टीम इंडिया 500 रन तक पहुंचना चाहेगी।
ये भी पढें:- नहीं देखा होगा ऐसा रोमांचक मैच! सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में मचाई तबाही, जड़े इतने छक्के










