Shubman Gill and KL Rahul Networth: भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल और केएल राहुल दोनों को खेलते हुए देखा गया था। जहां चेन्नई टेस्ट में केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए थे, तो वहीं शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था।
इससे पहले गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन अपने इस शतक से गिल ने आलोचकों को जवाब दिया था। अब ये दोनों खिलाड़ी कानपुर टेस्ट में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं आज हम आपको इन दोनों क्रिकेटर्स की नेटवर्थ के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
शुभमन गिल की नेटवर्थ
शुभमन गिल ने बेहद कम उम्र में क्रिकेट में अपना बड़ा नाम कर लिया है। गिल एक किसान के बेटे हैं। जो पंजाब से आते हैं। गिल बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं। बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में गिल को खिलाड़ियों की ग्रेड ए श्रेणी में रखा है। भारतीय टीम के लिए खेलने पर गिल को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा आईपीएल में गुजरात टाइटंस गिल को एक सीजन खेलने का 8 करोड़ रुपये देती है। वहीं गिल अलग-अलग ब्रांड से भी कमाई करते हैं। गिल की कुल नेटवर्थ 34 करोड़ रुपये है।
Indian batters in ICC Test ranking:
---विज्ञापन---– Yashasvi Jaiswal 5th.
– Rishabh Pant 6th.
– Rohit Sharma 10th.
– Virat Kohli 12th.
– Shubman Gill 14th.5 INDIAN BATTERS IN TOP 20 🤯 pic.twitter.com/XR3hvV7Vok
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: टीम इंडिया में वापसी को तैयार संजू और ईशान, पंत होंगे बाहर!
केएल राहुल की नेटवर्थ
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। राहुल को भी बीसीसीआई ने ग्रेड ए खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा है। बीसीसीआई केएल राहुल को भारत के लिए खेलने पर सालाना 5 करोड़ रुपये देती है। इसके अलावा आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को एक सीजन खेलने के लिए 17 करोड़ रुपये देती है। इसके अलावा राहुल भी ऐड और अलग-अलग ब्रांड से कमाई करते हैं। केएल राहुल की कुल नेटवर्थ 101 करोड़ रुपये है।
The warm welcome of KL Rahul at the Team hotel in Kanpur. ⭐ pic.twitter.com/eoC396VaB4
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 25, 2024
ये भी पढ़ें:- ICC Test Ranking में ऋषभ पंत की लंबी छलांग, कोहली और रोहित को हुआ नुकसान