India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर भी टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन पहले सेशन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार पहुंच गया था और कप्तान शुभमन गिल भी अपना अर्धशतक लगा चुके थे. दूसरे दिन शुभमन गिल ने बतौर कप्तान एक खास उपलब्धि अपने नाम की. जिसके चलते उन्होंने रोहित शर्मा और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया.
बतौर कप्तान गिल के 1000 रन पूरे
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ये दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रही है. इससे पहले टीम इंडिया ने गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में गिल का प्रदर्शन कमाल का रहा था और वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थी. गिल ने इस इंग्लैंड सीरीज में 754 रन बनाए थे. वहीं अब वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल बतौर इंटरनेशनल कप्तान टीम इंडिया के लिए 1000 रन बनाने वाले 12वें कप्तान बन गए हैं.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: कप्तानी के बाद शुभमन गिल ने हासिल की अब रोहित शर्मा से ये कुर्सी, विराट को भी छोड़ा पीछे
WHAT A SHOT BY CAPTAIN SHUBMAN GILL…!!!! 🥶 pic.twitter.com/4c5FQ1fBim
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2025
शुभमन गिल ने बतौर भारतीय कप्तान 1000 इंटरनेशनल रोहित शर्मा और सौरव गांगुली से तेज बनाए हैं. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 1000 इंटरनेशनल रन 20 पारियों में तो वहीं सौरव गांगुली ने 22 पारियों में बनाए थे. वहीं अब शुभमन गिल ने 17 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है.
बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 1000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज सुनील गावस्कर और विराट कोहली के नाम दर्ज है. जिन्होंने 15-15 पारियों में इस उपलब्धि का हासिल किया था. इसके अलावा बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 12,883 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: क्या कप्तान गिल की वजह से रन आउट हुए यशस्वी जायसवाल? विकेट गंवाकर दिखे बेदह निराश