---विज्ञापन---

‘हेयरस्टाइल पर नहीं, बल्लेबाजी पर ध्यान…’ गिलक्रिस्ट ने भारतीय बल्लेबाज को लताड़ा

Adam Gilchrist Statement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने उन पर कटाक्ष किया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 14, 2025 12:09
Share :
Adam Gilchrist
Adam Gilchrist

Adam Gilchrist Statement: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 10 साल के बाद हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके चलते टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आलोचना भी हुई थी। वहीं टीम इंडिया के एक बल्लेबाज की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने कड़ी आलोचना की है।

शुभमन गिल पर गिलक्रिस्ट का कटाक्ष

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा शुभमन गिल भी थे और उनको तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था, हालांकि इस दौरान गिल के बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला था। अक्सर कुछ भारतीय खिलाड़ियों की हेयरस्टाइल कराने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होती रहती है।

---विज्ञापन---

वहीं अब गिल को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा “मैं गिल को तीन अंक देने पर विचार कर रहा था, लेकिन मैं उन्हें 10 में से 4 अंक दूंगा। मेरा मानना है कि कोई भी क्रिकेटर हेलमेट उतारने के बाद अपने बालों के साथ अच्छा नहीं दिखता। उनको अपने हेयरस्टाइल पर नहीं बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। ”

ये भी पढ़ें:- रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहा था फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा रहा था प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। चोट के चलते शुभमन गिल पहला मैच नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद गिल की पिंक बॉल टेस्ट में वापसी हुई थी। इस सीरीज में गिल को तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए गिल एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। इस सीरीज में उनकी बेस्ट पारी 31 रन की थी। इस सीरीज की पांच पारियों में बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 93 रन बनाए थे। अब इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए गिल को टीम इंडिया में नहीं चुना गया है, हालांकि वनडे सीरीज में उनको मौका मिल सकता है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 14, 2025 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें