IPL 2025 SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 में बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में 245 रन बनाने के बाद पंजाब किंग्स हार से नहीं बच पाई, क्योंकि इस सीजन पहली बार अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी देखी। मैदान के चारों ओर अभिषेक ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए आईपीएल इतिहास का पहला शतक लगाया। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली इस हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर थोड़े निराश दिखे, जिसके बाद उन्होंने हार की वजह भी बताई।
श्रेयस अय्यर ने बताया हार का कारण
सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली 8 विकेट से हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया “ईमानदारी से कहूं तो यह एक शानदार स्कोर था। मुझे अभी भी हंसी आ रही है कि उन्होंने 2 ओवर शेष रहते हुए इसे हासिल कर लिया। हम कुछ कैच पकड़ सकते थे, लेकिन वह अभिषेक भाग्यशाली रहे। हमने अपनी उम्मीदों के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की, हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर जाकर सुधार करना होगा। उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप शानदार थी, उन्होंने हमें बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए।”
Shreyas Iyer said “The over rotation would have been better from me”.
– Iyer, A true leader, accepting the mistakes 👏 pic.twitter.com/yw7cuvhvsU
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
आगे अय्यर ने बताया “ओवर रोटेशन हमारी तरफ से बेहतर हो सकता था। फर्ग्यूसन आपको विकेट दिला सकते हैं, लेकिन ऐसा होता रहता है, यह खेल का एक हिस्सा है। आगे बढ़ने के लिए ये हमारे लिए सीख हैं। हालांकि दूसरे गेंदबाज भी ऐसा ही कर सकते थे। मैंने और वढेरा ने सोचा था कि 230 रन अच्छा स्कोर होगा, लेकिन मुझे लगता है कि ओस के कारण हमारे लिए मुश्किल हो गई। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह लाजवाब थी, अभिषेक की पारी उन सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी जो मैंने देखी हैं।”
THE HUNDRED CELEBRATION BY ABHISHEK SHARMA 🥹🧡
– This is for Orange Army. pic.twitter.com/1cni9yboZv
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
SRH ने 18.3 ओवर में जीता मैच
इस मैच को जीतने के लिए पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 246 रन का लक्ष्य रखा था। जिसको हैदारबाद ने अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की बदौलत 18.3 ओवर में हासिल कर लिया था। इस मैच में अभिषेक ने 141 और हेड ने 66 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें;- SRH vs PBKS: अभिषेक के तूफानी शतक से हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को पटका, दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत