---विज्ञापन---

खेल

KKR को चैंपियन बनाने के बाद भी नहीं मिली पहचान, श्रेयस अय्यर का सामने आया बड़ा बयान

Shreyas Iyer Statement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस बार श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। इसके अलावा आईपीएल 2024 में अय्यर की कप्तानी में केकेआर चैंपियन बनी थी, लेकिन अय्यर को खास पहचान नहीं मिली थी।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 11, 2025 13:46
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Statement: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई है। अय्यर ने इस टूर्नामेंट के हर मैच में टीम इंडिया के लिए जरूरी रन बनाए थे। साल 2024 अय्यर के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था, उनको बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। वहीं आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए श्रेयस अय्यर ने टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाया था। हालांकि इसके बाद भी अय्यर को कोई खास पहचान नहीं मिली थी, जिसको लेकर अब कहीं न कहीं दर्द छलका है। अय्यर नंबर-4 पर टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हो रहे हैं, इसको लेकर खुद कप्तान रोहित शर्मा ने अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी का साइलेंट हीरो बताया है।

क्या बोले श्रेयस अय्यर?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए श्रेयस अय्यर ने बताया कि ईमानदारी से कहूं तो यह एक सफर रहा है और मैंने अपने जीवन के इस चरण में बहुत कुछ सीखा है, जहां मैं 2023 वनडे विश्व कप खेलने के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गया। मैंने फिर से आकलन किया कि मैंने कहां गलती की, मुझे क्या करना चाहिए, मुझे अपनी फिटनेस पर कितना ध्यान देने की जरूरत है। मैंने खुद से ये सभी सवाल पूछे, एक रूटीन तैयार किया और अपनी ट्रेनिंग और अपने कौशल पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया।”

---विज्ञापन---

आगे अय्यर ने बताया कि “जब मुझे घरेलू क्रिकेट में लगातार मैच खेलने का मौका मिला, तो मुझे पता चला कि मेरे लिए फिटनेस कितनी महत्वपूर्ण है, खासकर तब जब मैंने साल की शुरुआत में अपनी चिंताएं जाहिर की थीं। कुल मिलाकर मैं खुद से बेहद खुश हूं, जिस तरह से मैं इससे बाहर आया, जिस तरह से मैंने स्थिति को संभाला और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे खुद पर विश्वास था।”

---विज्ञापन---

‘आईपीएल जीतने के बाद मुझे वह पहचान नहीं मिली’

आईपीएल में केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद अय्यर को खास पहचान नहीं मिली थी, जिसको लेकर उन्होंने कहा “निराशा तो नहीं थी क्योंकि मैं आईपीएल खेल रहा था। मेरा मुख्य ध्यान आईपीएल जीतने पर था और शुक्र है कि मैं इसे जीत गया। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि आईपीएल जीतने के बाद मुझे वह पहचान नहीं मिली जो मैं चाहता था।”

ये भी पढ़ें:- टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से खास होगा साल 2027, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा रहा प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस टूर्नामेंट में अय्यर ने 5 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए थे। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 79 रन का रहा था, जो उन्होंने लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। फाइनल मैच में अय्यर के बल्ले से 48 रन बनाए थे। जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे अय्यर

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा पंजाब किंग्स अय्यर को कप्तान भी बना चुकी है। अब सीजन-18 में अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट, इस खिलाड़ी का नाम आया सामने

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 11, 2025 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें