Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया। अय्यर आईपीएल के 2025 संस्करण में पंजाब की टीम की कमान संभालेंगे। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद पंजाब ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में साइन किया था।
श्रेयस अय्यर ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
अय्यर आईपीएल पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले 18 सीजन में 17 वें खिलाड़ी होंगे। रविवार को पीबीकेएस के कप्तान नियुक्त होने के बाद अय्यर ने इतिहास रच दिया है. वो तीन आईपीएल टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर 2018 सीजन के बीच से 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। इसके बाद वो आईपीएल 2022 और 2024 में केकेआर के कप्तान थे।
Shreyas Iyer is the best captaincy option India has once Rohit Sharma leaves ODI captaincy…..
---विज्ञापन---I hope BCCI give him the captaincy of ODIs, he has the leadership skills like MSD & he is someone who can actually bring a World Cup for India ❤️🇮🇳pic.twitter.com/oEVjm60lUc
— Rajiv (@Rajiv1841) January 12, 2025
उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंची थी। इसके अलावा केकेआर ने उन्ही की कप्तानी में 2024 में खिताब जीता। वह आईपीएल इतिहास में दो टीमों के साथ आईपीएल फाइनल खेलने वाले एकमात्र कप्तान हैं।
तीन आईपीएल टीमों की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
- महेला जयवर्धने – किंग्स इलेवन पंजाब (2010), कोच्चि टस्कर्स केरल (2011), दिल्ली कैपिटल्स (2012-2013)
- स्टीव स्मिथ – पुणे वॉरियर्स इंडिया (2012), राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (2017), राजस्थान रॉयल्स (2014, 2019-2020)
- श्रेयस अय्यर – दिल्ली कैपिटल्स (2018-2020), कोलकाता नाइट राइडर्स (2022, 2024), पंजाब किंग्स (2025-)
अय्यर से पहले सिर्फ दो खिलाड़ी महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ तीन आईपीएल टीमों के कप्तान रहे हैं। जयवर्धने ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में अपनी कप्तानी की शुरुआत की और फिर कोच्चि टस्कर्स केरल और दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली, जबकि स्मिथ ने पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की।