---विज्ञापन---

खेल

करुण नायर की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका, महीनों से कर रहा है इंतजार

Karun Nair: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए करुण नायर को मौका मिला है। लेकिन अब तक खेले गए 3 मैचों में वह फ्लॉप हो गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 14, 2025 21:20

Karun Nair: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने करुण नायर को मौका दिया है। क्योंकि इस बल्लेबाज ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि करुण इस सीरीज में उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्हें भारत की ओर से अब तक खेले गए 3 मैचों में मौका मिला। लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने निराशा के सिवा टीम इंडिया को कुछ भी नहीं दिया। खराब प्रदर्शन के बाद करुण टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में नायर की जगह एक खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है।

---विज्ञापन---

नायर हुए फ्लॉप

नायर को अब तक खेले गए तीनों ही मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। लेकिन उन्होंने 6 पारियों में निराशाजनक 21.83 की औसत के साथ 131 रन बनाए। उनके बल्ले से एक भी शतक और अर्धशतक नहीं निकला। आखिरी 6 टेस्ट पारियों में उन्होंने 14, 40, 26, 31, 20 और 0 रन बनाए। अब इस आंकड़े के हिसाब से नायर का आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में रहना मुश्किल लग रहा है। अगर वह बाहर होते हैं तो उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की उम्मीद है।

अय्यर कई महीनों से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की राह तक रहे हैं। इस खिलाड़ी ने घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन भी किया है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर के बल्ले से कई शानदार पारियां निकली थीं। श्रेयस ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। इस सीरीज के बाद अय्यर को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर भी कर दिया था।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा है अय्यर का हालिया प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में अय्यर ने 50 की औसत के साथ 17 मैच में 604 रन बनाए। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बल्ले से 5 मैच में 48.60 की शानदार औसत के साथ 243 रन निकले। वहीं रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी उन्होंने 68.57 की औसत के साथ 480 रन बनाए थे। वह टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

First published on: Jul 14, 2025 09:20 PM

संबंधित खबरें