---विज्ञापन---

IND vs ENG: नागपुर में मचाया धमाल, फिर भी श्रेयस अय्यर पर मंडरा रहा टीम से बाहर होने का खतरा, समझिए पूरी कहानी

IND vs ENG: पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला। अय्यर ने 59 रन की दमदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 7, 2025 13:05
Share :
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer IND vs ENG: श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक लाजवाब रहा। नागपुर में अय्यर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल ले उड़े। अय्यर ने ना सिर्फ मझधार में फंसी भारतीय टीम को संभाला, बल्कि इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी की। 36 गेंदों पर खेली गई अय्यर की 59 रन की पारी ने मैच का रुख पूरी तरह से पलटकर रख दिया। 163 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए श्रेयस ने अपनी इनिंग में 9 चौके और 2 छक्के जमाए। हालांकि, इसके बावजूद कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में श्रेयस को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा सकता है। क्या है इसके पीछे की वजह आइए आपको समझाते हैं।

क्यों ड्रॉप हो सकते हैं अय्यर

दरअसल, मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया था कि वह पहले वनडे में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होने वाले थे। हालांकि, एक दिन पहले विराट कोहली के चोटिल होने की वजह से उन्हें नागपुर में खेलने का मौका मिल गया। अय्यर की बातों से लगा कि टीम मैनेजमेंट यशस्वी जायसवाल को हर हाल में प्लेइंग 11 में मौका देना चाहता है।

---विज्ञापन---

टीम की चाहत है कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी पारी का आगाज करते हुए दिखाई दें। अब अगर यशस्वी को दूसरे वनडे में भी मौका मिलता है और विराट कोहली भी फिट होकर मैदान पर लौटते हैं, तो ऐसी स्थिति में अय्यर को कुर्बानी देनी पड़ सकती है।

जमकर बोला अय्यर का बल्ला

हालांकि, श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे मुकाबले में धांसू पारी खेलकर टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द जरूर बढ़ा दिया है। अय्यर की शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर करना आसान नहीं होगा। पहले वनडे में अय्यर ने शुभमन गिल के साथ मिलकर उस समय 94 रन की अहम साझेदारी निभाई, जब भारतीय टीम ने अपने दो विकेट सिर्फ 19 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। श्रेयस बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर्स को आड़े हाथों लिया। श्रेयस की अटैकिंग अप्रोच के चलते गिल को भी क्रीज पर आंखें जमाने का मौका मिला। गिल ने 96 गेंदों पर 87 रन की दमदार पारी खेली और एंकर की भूमिका निभाते हुए नजर आए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 07, 2025 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें