WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्पिनर श्रेयंका पाटिल मौजूदा महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन से बाहर हो गई हैं। चोट की वजह से उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में स्नेह राणा टीम से जुड़ गईं हैं। गौरतलब है कि भारत की सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक स्नेह राणा पिछले साल WPL नीलामी में नहीं बिकी थीं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। हालांकि, श्रेयंका पाटिल के चोटिल होने के बाद गत चैंपियन ने राणा के अनुभव पर भरोसा जताते हुए इन्हें साइन किया है।
टीम के लिए है बड़ा झटका
श्रेयंका पाटिल का बाहर होना RCB के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। उन्होंने 15 मैचों में 18.36 की औसत और 12.94 की स्ट्राइक रेट से 19 विकेट झटके हैं। RCB ने पिछली बार WPL का खिताब जीता था और इस बार उनकी कोशिश लगातार दूसरी बार खिताब जीतने की है।
🔊 𝑶𝑭𝑭𝑰𝑪𝑰𝑨𝑳 𝑨𝑵𝑵𝑶𝑼𝑵𝑪𝑬𝑴𝑬𝑵𝑻 🔊
---विज्ञापन---Sneh Rana is all set to rock and roll in the Red Blue and Gold threads as Shreyanka Patil’s injury replacement. 🤝
We can’t wait to see the Rana specials reign supreme! 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2025 pic.twitter.com/Q9U1RCxRFp
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 15, 2025
श्रेयंका पाटिल ने भारत के लिए तीन वनडे और 16 टी 20 आई भी खेले हैं, जिसमें 27.00 की औसत से पांच विकेट और 19।20 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। वह निचले क्रम की उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।
स्नेह राणा ने 2014 में किया था डेब्यू
स्नेह ने 2014 में अपने डेब्यू के बाद से सभी फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने चार टेस्ट, 27 वनडे और 25 टी 20 आई खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.95 की औसत से 23 विकेट, 34।44 की औसत से 29 विकेट और 21.75 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने दो फिफ्टी भी बनाई है। वो निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
आरसीबी ने जीत के साथ की शुरुआत
आरसीबी ने शुक्रवार को वडोदरा में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत के साथ डब्ल्यूपीएल 2025 अभियान की शुरुआत की। एशले गार्डनर की 37 गेंदों में 79* रन और बेथ मूनी (42 गेंदों में 56) के अर्धशतक के बाद जीजी ने अपने 20 ओवरों में 201/5 का स्कोर बनाए थे। आरसीबी ने राघवी बिष्ट (27 गेंदों में 25, तीन चौकों की मदद से) और एलिस पेरी (34 गेंदों में 57, छह चौकों और दो छक्कों की मदद से) की पारी की दम पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।