---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा ग्लैमर का तड़का, श्रेया घोषाल भी बांधेंगी सुर से समां

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ होगी।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 17, 2025 15:37
IPL 2025 Opening Ceremony

IPL 2025 Opening Ceremony: भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ होगी। आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी जोरदार होने वाली है। दिशा पटानी अपने डांस मूव्स से ग्लैमर का तड़का लगाएंगी, तो श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से ईडन गार्डन्स के मैदान पर समां बांधती हुई नजर आएंगी। केकेआर ने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देते हुए खिताब को अपने नाम किया था। ऐसे में आईपीएल 2025 में भी टीम की निगाहें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने पर होंगी।

ओपनिंग सेरेमनी होगी जोरदार

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में एक से बढ़कर एक स्टार परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। बॉलीवुड की एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने डांस मूव्स से ईडन गार्डन्स में मौजूद तमाम फैन्स को झूमने पर मजबूर करेंगी, तो श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज से ईडन गार्डन्स का माहौल बनेगा। इसके साथ ही पंजाबी सिंगर करण औजला भी अपनी आवाज से महफिल लूटते हुए दिखाई देंगे। इस स्टार्स के परफॉर्मेंस के साथ ही कई और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान करेगा। केकेआर की भिड़ंत पहले मैच में आरसीबी के साथ होगी।

---विज्ञापन---

केकेआर पड़ी थी भारी

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर पूरी तरह से हावी नजर आई थी। पिछले सीजन दोनों टीमें 2 बार भिड़ी थीं और दोनों ही बार बाजी केकेआर के हाथ लगी थी। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से बाजी मारी थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक रन से बाजी मारी थी। केकेआर इस बार नए कप्तान की अगुवाई में खेलती हुई नजर आएगी। कोलकाता की बागडोर अजिंक्य रहाणे के हाथों में सौंपी गई है। वहीं, आरसीबी की कप्तानी आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार करते हुए नजर आएंगे।

केकेआर ने इस बार मेगा ऑक्शन में क्विंटन डिकॉक, रहाणे, रॉवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, मोईन अली जैसे दमदार प्लेयर्स को अपनी टीम में जोड़ा है। वहीं, वेंकटेश अय्यर के लिए टीम ने 23.75 करोड़ रुपये लुटाए हैं। गेंदबाजी में केकेआर के पास एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा के रूप में धांसू तेज गेंदबाज मौजूद हैं, जबकि स्पिन विभाग में टीम के पास वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और मयंक हैं, जो अपनी स्पिन की फिरकी के दम पर किसी भी टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 17, 2025 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें