Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जब तक क्रिकेट खेला कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड है, जिसको आज तक कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है। बड़े-बड़े बल्लेबाज अख्तर की गेंदबाजी का खौफ खाते थे, वहीं अब इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने बचपन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसको सुनकर हर कोई हैरान है।
बचपन में अपाहिज पैदा हुए थे शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि “वे बचपन में अपाहिज पैदा हुए थे और 8 साल तक चल नहीं पाए थे। उनके घर एक संत आए थे जिन्होंने उनकी मां को कहा था कि एक आदमी आएगा, जिसका पूरी दुनिया में नाम होगा। जिसके बाद शोएब की मां ने पूछा वह कौन होगा, क्या करेगा? उनकी मां ने बताया कि वो 8 साल तक सही चल नहीं पाता था, इसके बाद 9वें साल कुछ ऐसा चमत्कार हुआ कि उन्होंने न सिर्फ चलना बल्कि अच्छे से दौड़ना भी शुरू किया।” शोएब अख्तर की ये बचपन की कहानी काफी हैरान कर देने वाली है।
The best moment of the Netflix documentary. Shoaib Akhtar clean bowled Sachin Tendulkar on the very first ball and the crowd went silent 🇵🇰🇮🇳🥶
---विज्ञापन---— Farid Khan (@_FaridKhan) February 7, 2025
ये भी पढ़ें:- SL vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी ने रचा इतिहास, श्रीलंका में किया गिलक्रिस्ट जैसा कारनामा
शानदार रहा अख्तर का क्रिकेट करियर
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट करियर में पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मैच खेले थे। 46 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए अख्तर ने 178 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 6 विकेट लेना रहा था।
For those who know him for his youtube videos and did not watch him in his playing days, they will never know who the real Shoaib Akhtar was. An emotion, a feel, a passionate patriot, superhero & a person with zero haters! One of a kind, our superstar 🌟
pic.twitter.com/ZN0YF4jAgr— Muhammad Umair Tariq (@umairtariq90) April 27, 2021
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए अख्तर ने 544 रन भी बनाए थे। इसके अलावा 163 वनडे मैचों में गेंदबाजी करते हुए शोएब ने 247 विकेट चटकाए थे। वनडे में शोएब का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 6 विकेट लेना रहा था। वहीं, 15 टी20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए अख्तर ने 19 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी हुई लॉन्च, सामने आया पहला लुक