---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: कोहली-रोहित नहीं यह युवा खिलाड़ी बनेगा दुबई में ट्रंप कार्ड, रोके नहीं रुकेगा टीम इंडिया का विजय रथ!

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। शिखर धवन ने उस प्लेयर के नाम का खुलासा किया है, जो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 18, 2025 16:47
Harshit Rana

Harshit Rana Shikhar Dhawan: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम इंडिया सबसे अहम खिलाड़ी माना जा रहा है। आईसीसी इवेंट्स में कोहली का बल्ला भी खूब बोलता है, तो हिटमैन भी किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं। सिर्फ यह दो दिग्गज बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम में कई ऐसे प्लेयर्स मौजूद हैं, जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि दुबई में हर्षित राणा टीम इंडिया के सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

हर्षित होंगे सबसे बड़े एक्स फैक्टर

आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए शिखर धवन ने कहा, “हर्षित राणा का टीम में आना काफी एक्साइटिंग है। उन पर नजर रखिएगा, हर्षित के लिए यह टूर्नामेंट कमाल का हो सकता है। मुझे उनका एटीट्यूड पसंद है। वह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से हैं और किसी भी तरह के चैलेंज से नहीं डरते हैं। हमने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में हर्षित की लाजवाब फॉर्म को देखा। अगर वह हाथ आए मौके को भुनाने में सफल रहते हैं, तो वह टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।”

---विज्ञापन---

गिल भी जीत सकते हैं दिल

धवन का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल बल्ले से जमकर धमाल मचा सकते हैं। उन्होंने कहा, “भारतीय टीम के पास चैंपियन बनने के कई कारण हैं। टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी संतुलित है और उसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। शुभमन गिल खासतौर पर निरंतरता के साथ लगातार रन बना रहे हैं और मैं भरोसा है कि उनके लिए यह टूर्नामेंट बेहतरीन गुजरने वाला है। रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं, विराट कोहली भी टीम में मौजूद हैं। भारतीय टीम टॉप साइड दिख रही है, जिसको रोकना काफी मुश्किल होगा। टीम ने पिछले कुछ समय में कमाल की क्रिकेट खेली है और स्क्वॉड में मौजूद हर खिलाड़ी अपनी काबिलियत को अच्छे से जानता है।”

बांग्लादेश से पहली भिड़ंत

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी। रोहित की पलटन को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के लास्ट मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को होगी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 18, 2025 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें