Shikhar Dhawan NPL Debut: इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके शिखर धवन का नेपाल प्रीमियर लीग में डेब्यू यादगार नहीं रहा है। पहले मैच में गब्बर बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे। हालांकि, धवन को लीग में खेलते देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शक मैदान पर पहुंचे। शिखर को सिर्फ 14 रन के स्कोर पर कनाडा के लिए खेलने वाले गेंदबाज हर्ष ठाकर ने पवेलियन की राह दिखाई। इस लीग में खेलने वाले धवन सबसे मशहूर चेहरे हैं और इसी वजह से उनके प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई थीं।
धवन रहे फ्लॉप
शिखर धवन का बल्ला नेपाल प्रीमियर लीग के पहले मैच में पूरी तरह से खामोश रहा। धवन की एक झलक पाने के लिए फैन्स काफी बेकरार दिखे। हालांकि, गब्बर फैन्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। धवन 14 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज को हर्ष ठाकर ने पवेलियन की राह दिखाई। बता दें कि टूर्नामेंट में धवन करनाली याक्स की ओर से खेल रहे हैं। नेपाल प्रीमियर लीग का आयोजन 30 नवंबर से हो रहा है और टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाना है। फैन्स आने वाले मैचों में धवन से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
Karnali Yaks’ Shikhar Dhawan walks towards the dugout after losing his wicket to Harsh Thaker of Janakpur Bolts in the NPL match held at TU Ground, Kirtipur on Monday, December 2. Dhawan made 14 runs in 14 balls. Photo: Courtesy of NFPJ #NPLt20 #NPL pic.twitter.com/rkAEtxI3fr
— NewBusinessAge (@newbusinessage) December 2, 2024
---विज्ञापन---
इस साल किया था रिटायरमेंट का ऐलान
शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से इसी साल अगस्त में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। शिखर ने भारत की ओर से कुल 34 टेस्ट मैच खेले और उनके बल्ले से 2315 रन निकले। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में धवन ने 7 शतक और 5 अर्धशतक जमाए। वहीं, वनडे क्रिकेट में शिखर ने कुल 167 मैचों में 6,793 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने 17 सेंचुरी और 39 फिफ्टी जमाई। फटाफट क्रिकेट में धवन टीम इंडिया की जर्सी 68 मैचों में पहनकर मैदान पर उतरे और उन्होंने 1759 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में शिखर के बल्ले से 11 फिफ्टी निकली। धवन काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। टीम में वापसी की राह देखते-देखते थक चुके धवन ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया।