---विज्ञापन---

संन्यास के बाद अब शिखर धवन को मिली नई जिम्मेदारी, जल्द दिखेगा ‘गब्बर’ का ये रोल

Shikhar Dhawan LLC 2024: शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अब धवन पहली बार ये टूर्नामेंट खेलने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में धवन को एक टीम का कप्तान भी बनाया गया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 18, 2024 07:34
Share :
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan LLC 2024: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बीते कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद अब शिखर धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के तीसरे सीजन में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक पहली बार खेलने वाले हैं। दिनेश कार्तिक ने भी इस बार आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। वहीं अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के लिए सभी टीमों के कप्तानों के नाम भी सामने निकलकर आ रहे हैं। शिखर धवन को भी एक टीम ने अपना कप्तान बनाया है।

धवन बने गुजरात ग्रेट्स के कप्तान

शिखर धवन का ये लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पहला सीजन है और पहले ही सीजन में उनको कप्तानी सौपी गई है। गुजरात ग्रेट्स ने धवन को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। बता दें, धवन को कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है। आईपीएल में शिखर ने लंबे समय तक कप्तानी की है। आईपीएल 2024 में धवन पंजाब किंग्स के कप्तान थे, लेकिन चोट के चलते धवन ये पूरा सीजन खेल नहीं पाए थे। वहीं पहली बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे दिनेश कार्तिक को कप्तानी मिली है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘गाली देगा…’, ये कहते हुए ट्रक ड्राइवर से लड़ गए थे गौतम गंभीर, साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा

सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट

गुजरात ग्रेट्स- शिखर धवन

---विज्ञापन---

अरबनसाइजर्स हैदराबाद- सुरेश रैना

इंडिया कैपिटल्स- इयान बेल

कोनार्क सूर्यास- इरफान पठान

मणिपाल टाइगर्स- हरभजन सिंह

साउदर्न सुपरस्टार्स- दिनेश कार्तिक

इस दिन होगा टूर्नामेंट का आगाज

लीगजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का आगाज 20 सितंबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट में 25 मैच खेले जाएंगे। जोधपुर के अलावा इस बार जम्मू और कश्मीर में भी मैच खेले जाएंगे। चार शहरों में इस टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:- जुगराज सिंह: कभी बॉर्डर पर बेचा पानी, पिता थे कुली; अब भारत को जिता दी चैंपियंस ट्रॉफी

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Sep 18, 2024 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें