IND vs AUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में मोहम्मद शमी को टीम में ना शामिल करने को लेकर भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सवाल उठाए हैं। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती थी।
2023 विश्व कप के दौरान लगी थी चोट
मोहम्मद शमी को 2023 वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लग आगी थी। इसके बाद उन्होंने 2024 में अपने टखने का ऑपरेशन कराया था। इस वजह से वो आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप तक नहीं खेल पाए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू कर दिया था।
Ravi Shastri Said “I would have taken Mohd Shami to Australia, and the pacer would have done his rehabilitation Down Under. If he was ready after the third Test, he would have played in the last two Tests,” (ICC)
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) January 7, 2025
इसके बाद उम्मीद बढ़ गई थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वापसी करने का मौका मिल सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने चौथे टेस्ट से पहले उन्हें आधिकारिक तौर पर बाहर कर दिया गया था। बीसीसीआई ने कहा था कि उनके घुटने में सूजन है। इस वजह से वो अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है।
ये भी पढ़ें:- तलाक की खबरों के बीच चहल का छलका ‘दर्द’, नई इंस्टाग्राम स्टोरी आई सामने
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कही ये बात
आईसीसी रिव्यू में जब रवि शास्त्री से पूछा गया कि क्या शमी को मेलबर्न या सिडनी में मौका मिलना चाहिए थे? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी संदेह नहीं है। मुझे समझ में नहीं रहा है कि असल में शमी के साथ क्या हुआ है। उनकी कहां तक चोट से रिकवरी हुई है। वो एनसीए में कब से बैठा है, मुझे नहीं पता। उसकी चोट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया है। उसकी क्षमता को देखते हुए मैं उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जरूर लेकर आता।
Ravi Shastri says he would have ensured #MohammadShami flew to Australia for the Test series.#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/6iSPfxNiDy
— Circle of Cricket (@circleofcricket) January 7, 2025
उन्होंने कहा, ‘मैं उसे अपनी टीम का हिस्सा जरूर बनाता। इस दौरान यह सुनिश्चित करता कि उसका पुनर्वास टीम के साथ हो। अगर मुझे लगता कि तीसरे टेस्ट मैच के बाद वो पूरी तरह से फिट नहीं हो सकते तो मैं उसे जाने देता। रवि शास्त्री ने आगे कहा, “अगर वो मेरे साथ टीम में आते तो मैं उन्हें बेस्ट फिजियो की निगरानी में रखा। मैं ऑस्ट्रेलिया में मौजूद अंतरराष्ट्रीय फिजियो से भी सलाह लेता, जो ये देखते कि उसकी रिकवरी कैसे हो रही है।