Punjab Kings:पंजाब किंग्स ने इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ दो ही अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया था। टीम के इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया था। इसमें से एक नाम शशांक सिंह का था। आईपीएल 2024 में पंजाब ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था। शशांक ने इस बार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने पंजाब के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। इसी वजह से पंजाब ने उन्हें इस बार 5.5 करोड़ में रिटेन किया है। वहीं, अब उन्होंने पंजाब का कप्तान बनने की इच्छा जताई है।
कप्तान बनने की जताई इच्छा
शशांक सिंह खुद को धोनी का बहुत बड़ा फैन कहते हैं। वो भी धोनी की तरह अपनी फिनिशिंग स्किल्स के लिए जाते हैं। शशांक धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने की इच्छा भी जता चुके हैं। हाल में ही उन्होंने न्यूज 18 को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कप्तान बनाने की इच्छा जताई है।
Shashank Singh In IPL 2024 pic.twitter.com/1Nh0iHckLc
---विज्ञापन---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 26, 2024
उन्होंने कहा, “मुझमें कप्तान बनाने की काबिलियत है। मैं भी टीम को चैंपियनशिप जिता सकता हूं। अगर पंजाब की टीम उन्हें मौका देगी तो वो इस मौका का फायदा उठाना चाहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि वो डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में 5 साल कप्तानी कर चुके हैं।” उनकी कप्तानी में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी भी खेल चुके हैं।
माता-पिता थे परेशान
इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता इस बार उनके रिटेंशन को लेकर काफी ज्यादा परेशान थे क्योंकि पिछली बार भी उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई थी। लेकिन जब उन्हें रिटेन होने की खबर मिली तो उन्होंने राहत की सांस ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि रिटेन होना बहुत ज्यादा अहम है। उन्होंने आगे कहा कि मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन होना जरूरी है। मैंने ऐसे कई खिलाड़ी देखें हैं, जिन्होंने एक ऑक्शन में तो बहुत पैसे कमाए हैं, लेकिन वो अगले साल गायब हो गए।
Franchises reached out Shashank Singh to inquire whether he’s coming to the auctions or getting retained by PBKS!
SRH is the one team who’s finding someone whom they can slot in the XI in place of Abdul Samad. pic.twitter.com/8C1exhD0aj
— Hustler (@HustlerCSK) October 23, 2024