Shardul Thakur: रणजी ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। हरियाणा के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में छह विकेट भी लिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर उन्हे मौका मिलेगा। शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से भी जलवा दिखाया है।
शार्दुल ठाकुर ने कही ये बात
मीडिया से बात करते हुए शार्दुल ठाकुर ने कहा, “उनकी नजर भारतीय टीम में वापसी पर है और वह जून में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में अपनी पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “जब टीम में कोई जगह नहीं होती है, तो स्वाभाविक रूप से निराशा होती है। और, जब आप खेल नहीं रहे होते हैं, घर पर बेकार बैठे होते हैं, तो आप इसके बारे में ज़्यादा सोचते हैं।” “लेकिन एक बार जब मैं मैदान पर कदम रखता हूं, तो मेरा पूरा ध्यान मैच पर होता है – चाहे वह क्लब क्रिकेट हो, रणजी ट्रॉफी हो, आईपीएल हो या भारत के लिए खेलना हो। मेरे लिए, हर क्रिकेट मैच एक जैसा है, चाहे वह किसी भी स्तर का हो। मैं हमेशा जिस भी खेल में खेलता हूं, उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने का लक्ष्य रखता हूं, मेरे पास कोई और विचार नहीं है।
𝐓𝐡𝐞 𝐫𝐞𝐚𝐥 𝐌𝐕𝐏! 🤩
Shardul Thakur’s dream run this season continues! 👌#RanjiTrophy #MCA #Mumbai #Cricket #BCCI #HARvMUM pic.twitter.com/fbPxHhK3LC
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) February 11, 2025
इंग्लैंड दौरे को लेकर पेश की दावेदारी
इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी दावेदारी को लेकर शार्दुल ने कहा, “हां, बिल्कुल, मेरा मानना है कि मैं इंग्लैंड दौरे के लिए दावेदार हूं। अगला कदम टीम में अपनी जगह बनाना और चयन हासिल करना है। हमेशा यही लक्ष्य होता है
उन्होंने आगे कहा “फिलहाल मैं रणजी ट्रॉफी स्तर पर खेल रहा हूं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट वह सर्वोच्च स्तर है जिसके लिए हम सभी प्रयास करते हैं। यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है, देश के लिए खेलने की प्रेरणा ही मुझे आगे बढ़ाती है। वह जुनून, वह आग, कभी कम नहीं होती।” शार्दुल ठाकुर के लिए रणजी ट्रॉफी का यह सत्र यादगार रहा है। उन्होंने 21.10 की औसत से 30 विकेट लिए और 44 की औसत से 396 रन बनाए, जिसमें तीन अर्द्धशतक और एक शतक शामिल है।