Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के तहत प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह फैसला इस महीने की शुरुआत में लॉफबोरो विश्वविद्यालय में परीक्षण के बाद उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद लिया गया।
सितंबर में अंपायर ने उठाए थे सवाल
सितंबर में जब शाकिब अल हसन काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेल रहे थे, तब अंपायरों ने उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाया था। इस मैच में शाकिब अल हसन ने 9 विकेट लिए थे। ये 2010-11 के बाद काउंटी क्रिकेट में उनका पहला मुकाबला था।
बैन को हटाने के लिए शाकिब को अब फिर से अपने एक्शन की जांच करानी होगी। इस टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान उनकी कोहनी 15 डिग्री से कम मुड़नी चाहिए। इस टेस्ट में पास होने के बाद ही वो इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में गेंदबाजी करा पाएंगे।
लगातार विवादों में रहे हैं शाकिब
शाकिब अल हसन हाल के समय में काफी ज्यादा विवादों में रहे थे। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद के बाद उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वहीं, टेस्ट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंने बांग्लादेश के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वो इस समय अपने परिवार के साथ यूएसए में रहते हैं।
बीसीबी के अध्यक्ष ने कही ये बात
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष फारुक अहमद ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि शाकिब आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की योजना का हिस्सा है। “देश से बाहर रहते हुए शाकिब के लिए बांग्लादेश के लिए खेलना निश्चित रूप से एक चुनौती है। फिलहाल, वह अगले साल फरवरी और मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारी रणनीति का हिस्सा बने हुए हैं।
(खबर अपडेट हो रही है…)