Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पुष्टि की है कि उनके प्रमुख ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को 2024 के अंतिम चार महीनों (सितंबर से दिसंबर) का वेतन अभी तक नहीं मिला है, जो लगभग 48 लाख बांग्लादेशी टका (लगभग 33 लाख भारतीय रुपये) है।
वेतन न मिलने का कारण
बीसीबी अधिकारियों के अनुसार, शाकिब के बैंक खाते 6 नवंबर 2023 से फ्रीज हैं, जिससे उनके वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “यह सच है कि शाकिब को सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का वेतन नहीं मिला है, और इसका मुख्य कारण उनका बैंक खाता फ्रीज होना है।”
Shakib Al Hasan said “Series vs Zimbabwe and USA are not an ideal preparation, should have played bigger team.”
---विज्ञापन---Last 3 matches of Bangladesh :-
– Lost vs U.S.A
– Lost vs U.S.A
– Lost vs ZimbabweWhat’s your take on this 🤔 #USAvBAN #SRHvRR #RRvsSRH pic.twitter.com/Q33ctqbapg
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) May 24, 2024
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार , शाकिब को टैक्स से पहले 48 लाख बीडीटी (लगभग 38,400 अमेरिकी डॉलर या 33 लाख रुपये) का भुगतान करना है। बीसीबी अधिकारियों ने बकाया राशि की बात स्वीकार की, लेकिन देरी के पीछे फ्रीज किए गए बैंक खातों को कारण बताया। यह बताना जरूरी है कि उनके बैंक खाते 6 नवंबर, 2023 से फ्रीज हैं।
शाकिब का क्रिकेट करियर
शाकिब अल हसन ने पिछले साल टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन वे वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखे हुए हैं। हालांकि, उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठने के कारण उन्हें हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर रखा गया था। इस स्थिति के चलते शाकिब अल हसन को अपने बकाया वेतन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि बीसीबी ने हाल ही में खिलाड़ियों की सैलरी और मैच फीस में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
शाकिब अल हसन पर चल रहा है आपराधिक मामला
शाकिब पहले शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के तहत संसद के सदस्य थे। हालांकि उनके राजनीतिक करियर ने उस समय एक नाटकीय मोड़ लिया, जब सरकार के प्रभावी इस्तीफे के बाद राजनीतिक अशांति से संबंधित एक हत्या के मामले में उनका नाम आया था। शाकिब उन 147 व्यक्तियों में शामिल थे जिनके नाम एफआईआर में दर्ज थे, जिसके कारण सुरक्षा संबंधी चिंताओं की वजह से वो बांग्लादेश वापस लौट नहीं पाए।