---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप से पहले विराट कोहली को भूले शाहीन अफरीदी, मुश्किल बल्लेबाजों में किंग कोहली से बड़ा बताया इस बल्लेबाज का विकेट!

Shaheen Afridi: एशिया कप 2025 से पहले शाहीन अफरीदी ने मुश्किल बल्लेबाज विराट कोहली को नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी को बताया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 6, 2025 16:16

Shaheen Afridi: एशिया कप 2025 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने सामने होंगे। हालांकि इस बार एशिया कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है और रोहित-विराट टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। एशिया कप से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का एक बयान चर्चा में हैं। उन्होंने बतौर मुश्किल बल्लेबाज विराट कोहली को नहीं चुना है।

शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान

केवल अफरीदी ही नहीं, बल्कि विराट कोहली ने लगभग पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए हैं। बावजूद इसके पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली को मुश्किल बल्लेबाज नहीं बताया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला को विश्व का सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया है। उन्होंने बात करते हुए कहा कि हाशिम अमला के खिलाफ मैंने टेस्ट मैच और वनडे मैच खेले हैं, और वह एक कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं। मैंने इंग्लैंड में होने वाले टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, विटैलिटी ब्लास्ट में भी उनके खिलाफ एक मैच खेला है। मुझे लगा कि वह एक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं, और वह अपने काम में बहुत अच्छे हैं, विराट कोहली एक अलग खिलाड़ी हैं, लेकिन हाशिम भाई सबसे मजबूत हैं। बिल्कुल सबसे मजबूत।

---विज्ञापन---

शाहिन और अमला के बीच कैसा रहा है रिकॉर्ड?

इंटरनेशनल टेस्ट प्रारूप में शाहीन अफरीदी ने हाशिम अमला को 63 गेंदें फेंकी हैं, जिनमें अमला ने 31 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। वहीं वनडे में हाशिम अमला ने अफरीदी की 41 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए हैं। अफरीदी ने वनडे में दो बार अमला को चलता किया है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खिलाफ विराट का शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 28 मैच खेले हैं। इस दौरान किंग कोहली ने 63.50 की औसत के साथ 1270 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक के अलावा 7 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वहीं शाहिन के खिलाफ विराट कोहली ने 65 गेंदों में 88 रन बनाए हैं। अफरीदी ने इस दौरान उन्हें 2 बार आउट किया है।

First published on: Sep 06, 2025 04:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.