---विज्ञापन---

पाकिस्तान के स्टार बॉलर ने हासिल की वनडे क्रिकेट की बादशाहत, बना दुनिया का नंबर वन गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मिला है। अफरीदी आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 13, 2024 15:32
Share :
Shaheen Afridi

Shaheen Afridi ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मिला है। अफरीदी आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। अफरीदी ने केशव महाराज की बादशाहत को खत्म कर दिया है। अफरीदी का प्रदर्शन सीरीज में बेहद शानदार रहा और उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए। अफरीदी ने कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 22 साल बाद वनडे सीरीज को अपने नाम किया।

---विज्ञापन---

नंबर वन बॉलर बने अफरीदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम शाहीन शाह अफरीदी को आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में मिला है। अफरीदी वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने केशव महाराज की बादशाहत को खत्म कर डाला है। पाकिस्तान के फास्ट बॉलर के अब कुल 696 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं, जबकि महाराज 674 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। राशिद खान दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अफरीदी का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का रहा। उन्होंने 3 मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए। अफरीदी के साथ-साथ हैरिस रऊफ ने भी रैंकिंग में 14 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली सीरीज में कुल 10 विकेट चटकाए थे। पहले मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने पांच विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, नसीम शाह का प्रदर्शन भी दमदार रहा था।

सैमसन ने भी लगाई छलांग

आईसीसी की जारी टी-20 रैंकिंग में संजू सैमसन ने भी लंबी छलांग लगाई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने के बाद संजू अब 27 पायदान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 39वें नंबर पर आ गए हैं। जोस बटलर, फिल सॉल्ट और निकोलस पूरन भी एक-एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा चार पायदान की छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रवि बिश्नोई भी एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं। वरुण चक्रवर्ती की भी टी-20 के टॉप 100 गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री हो गई है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 13, 2024 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें