TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

बांग्लादेश की जगह टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में हुई इस टीम की एंट्री, बोर्ड ने लगाई मुहर

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा उलटफेर हो गया है. बांग्लादेश की जगह आईसीसी ने अब दूसरी टीम को आगामी इवेंट के लिए जगह दे दी है.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा उलटफेर हो गया है. बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड की एंट्री हो गई है. क्रिकबज के मुताबिक स्कॉटलैंड अब बांग्लादेश की जगह टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी. बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने बड़ा फैसला करते हुए स्कॉटलैंड को आगामी इवेंट के लिए शामिल कर लिया.

आईसीसी ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 24 घंटे का समय दिया था और शनिवार (24 जनवरी) को आखिरकार उसने यह फैसला ले लिया.

---विज्ञापन---

ग्रुप C में हुई शामिल

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को ग्रुप C में रखा गया था. ऐसे में अब स्कॉटलैंड की एंट्री हुई है. स्कॉटलैंड 7 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. स्कॉटलैंड का पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा, जबकि 9 फरवरी को टीम इटली के खिलाफ उतरेगी. इसके अलावा 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी. इसके बाद स्कॉटलैंड 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ भिड़ने वाली है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह

स्कॉटलैंड की मौजूदा रैंकिंग 14वीं हैं आईसीसी विश्व कप में उनके प्रदर्शन को लेकर इस टीम को जगह दी है. टी-20 विश्व कप 2024 में स्कॉटलैंड ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर थी. इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बराबर अंक थे. लेकिन रन रेट के कारण स्कॉटलैंड क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. 2022 में, उन्होंने ग्रुप स्टेज में वेस्ट इंडीज को हराया था, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे और सुपर 12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. टी-20 विश्व कप 2026 में भी स्कॉटलैंड से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

तारीख (2026)मुकाबलासमय (भारतीय समयानुसार)स्टेडियम/शहर
7 फरवरीवेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंडदोपहर 3:00 बजेईडन गार्डन्स, कोलकाता
9 फरवरीस्कॉटलैंड बनाम इटलीसुबह 11:00 बजेईडन गार्डन्स, कोलकाता
14 फरवरीइंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंडदोपहर 3:00 बजेईडन गार्डन्स, कोलकाता
17 फरवरीनेपाल बनाम स्कॉटलैंडशाम 7:00 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़


Topics:

---विज्ञापन---