---विज्ञापन---

खेल

भारतीय खिलाड़ी ने अचानक टीम बदलने का किया ऐलान, आगामी सीजन से पहले बड़ उलटफेर

Saurabh Kumar: भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार ने टीम बदलने का फैसला किया है। वह आगामी घरेलू सीजन के लिए उत्तर प्रदेश से आंध्र के लिए खेलेंगे। यूपीसीए और एसीए की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। सौरभ कई बार भारतीय नेशनल टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि इस खिलाड़ी को भारत के लिए डेब्यू कैप पहनने का मौका नहीं मिला है।

Author By: News24 हिंदी Updated: Jun 9, 2025 15:02

Saurabh Kumar: भारतीय टीम का हिस्सा रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार ने आगामी घरेलू सीजन से पहले टीम बदलने का फैसला किया है। सौरभ कई सालों से उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलते थे। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने आंध्र प्रदेश से खेलने का फैसला किया है। सौरभ कुमार कई बार भारतीय दल में शामिल हुए हैं। लेकिन उन्हें अब तक टीम इंडिया की ओर से डेब्यू नहीं मिला है। हालांकि स्टार खिलाड़ी कई बार इंडिया A, इंडिया D और इंडिया ब्लू के लिए खेल चुका है।

यूपीसीए और एसीए से मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सौरभ को हरी झंडी मिल चुकी है। सौरभ को आंध्र की ओर से खेलने के लिए अब केवल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से सहमति की जरूरत है, जो महज एक औपचारिकता है। बात सौरभ की करें तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ बांग्लादेश और श्रीलंका के विदेशी दौरे के लिए भारतीय सीनियर नेशनल टीम का हिस्सा रहे थे। लेकिन इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।

---विज्ञापन---

मैं आंध्र के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं- सौरभ

क्रिकबज से बात करते हुए सौरभ ने कहा कि मैं आंध्र के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मैं आने वाले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं आंध्र को कम से कम इस फॉर्मेट में खिताब दिलाऊंगा और रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाऊंगा।

सौरभ की दमदार गेंदबाजी

2018-19 रणजी सीजन में सौरभ ने 50 से अधिक विकेट अपने नाम किए थे। अब तक उन्होंने 79 प्रथम श्रेणी मैच में 2.76 की किफायती इकोनॉमी और 26.45 की औसत के साथ 324 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि लिस्ट A मैच में इस खिलाड़ी ने 51 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा 33 टी-20 मैच में उन्होंने 24 विकेट झटके हैं।

First published on: Jun 09, 2025 03:02 PM

संबंधित खबरें