Sarfaraz Khan: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होना है। इस टूर पर भारतीय टीम एकदम अलग नजर आने वाली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। इंग्लिश धरती पर टीम इंडिया नए टेस्ट कप्तान की अगुवाई में खेलेगी। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स कोहली-रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे चुनते हैं। इंग्लैंड जाने के लिए एक बल्लेबाज सिलेक्टर्स को प्रभावित करने में जोरों-शोरों से जुटा हुआ है। शरीर में फुर्ती लाने की खातिर इस बैटर ने अपना 10 किलो वजन तक कम कर डाला है। इसके साथ ही वह दिन में दो बार जमकर प्रैक्टिस कर रहा है। 27 साल का यह बल्लेबाज इंग्लैंड में ऑफ स्टंप से लहराकर बाहर निकलने वाली गेंदों से निपटने की भी खूब तैयारी कर रहा है।
कोहली को रिप्लेस करने की खातिर जमकर तैयारी
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को कौन रिप्लेस करेगा यह इन दिनों सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। नंबर चार पर कोहली की जगह लेने के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल का नाम भले ही सबसे आगे चल रहा हो, लेकिन एक बल्लेबाज विराट को रिप्लेस करने की खातिर जीतोड़ मेहनत करने में जुटा हुआ है। नाम है सरफराज खान।
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, सरफराज ने 10 किलो वजन कम कर लिया है और वह अपनी डाइट का इस समय बेहद अच्छे से ख्याल रख रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि सरफराज प्रैक्टिस सेशन में भी खूब पसीना बहा रहे हैं। इंग्लैंड की कंडिशंस में ऑफ स्टंप से बाहर जाने वाली गेंदों से निपटने के लिए भी सरफराज खूब तैयारी कर रहे हैं। स्विंग का काट खोजने पर भी सरफराज का फुल फोकस है।
🚨 SARFARAZ KHAN WORKING HARD FOR ENGLAND TOUR 🚨
---विज्ञापन---– Sarfaraz loses 10 kg through strict diet, practicing twice a day, working on the outside off-stump discipline, which is key to success in the swinging conditions of England. [India Today] pic.twitter.com/Wue7V2Fdji
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
इंडिया-ए के लिए हुआ है चयन
सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारत-ए की टीम में शामिल किया गया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि उन्हें मुख्य टीम में जगह मिलती है या नहीं। सरफराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में सरफराज ने जोरदार शतक जमाया था।