India vs England T20I Series: इंग्लैंड और भारत के बीच जल्द ही टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है। हालांकि उससे पहले इंग्लैंड टीम की टेंशन थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। भारत दौरे के लिए इंग्लैंड के एक खिलाड़ी को वीजा नहीं मिला है, अब इस खिलाड़ी का भारत पहुंचना थोड़ा मुश्किल माना जा रहा है।
साकिब महमूद को नहीं मिला वीजा
भारत के साथ होने वाली 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में साकिब महमूद को भी शामिल किया गया है। वहीं साकिब को अभी तक भारत दौरे के लिए वीजा नहीं मिला है। साकिब महमूद पाकिस्तान मूल के हैं। अब इस बात पर संदेह बना हुआ है कि क्या ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेल पाएगा या नहीं?
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, साकिब महमूद को अभी तक भारत दौरे के लिए वीजा नहीं मिला है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को यूएई के लिए रवाना होना था, जहां वह दिग्गज जेम्स एंडरसन की देखरेख में आयोजित शिविर में साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और मार्क वुड के साथ शामिल होंगे। यह शिविर परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए आयोजित किया गया था, क्योंकि वे यूनाइटेड किंगडम में ठंडी परिस्थितियों में गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हैं।
🏏 Saqib Mahmood is still awaiting his Visa for England’s tour to India. Team departs Friday.
---विज्ञापन---🇦🇪 Forced to cancel flight and miss pace-bowling camp in UAE with his passport still with Indian Embassy.https://t.co/57VWa7PxYX
— Aadam Patel (@aadamp9) January 13, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अगर प्लेऑफ में पहुंचीं RCB, SRH, DC, तो इस वजह से तीनों को लग सकता है बड़ा झटका
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने साकिब महमूद की उड़ान रद्द कर दी है क्योंकि वह अपना वीजा हासिल करने में विफल रहे। यह स्पष्ट नहीं है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी सीरीज में हिस्सा लेने के लिए भारत की यात्रा कर पाएंगे या नहीं। ईसीबी ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Saqib Mahmood has another in the powerplay! 💪
He now has six powerplay wickets in this series already 😳
Watch #WIvENG on @tntsports & @discoveryplusUK 📺 pic.twitter.com/aOjk3FHYxK
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) November 14, 2024
पहले भी खिलाड़ियों के साथ हो चुका है ऐसा
ये पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तान मूल के इंग्लैंड क्रिकेटर को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा हो। साल 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान शोएब बशीर को भी वीजा मिलने में देरी हुई थी, जिसके चलते उनको सीरीज का एक मैच मिस करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- ‘इन काफिरों को जल्दी बिठाओ’, जब पाक दौरे पर हुआ ‘कांड’, मोहिंदर अमरनाथ का बड़ा खुलासा