---विज्ञापन---

खेल

GT के खिलाफ मैदान में उतरते ही संजू सैमसन छू लेंगे ये खास मुकाम, हो जाएंगे रोहित-विराट के क्लब में शामिल

Sanju Samson: आईपीएल 2025 में अभी तक संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि उनके पास गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक और खास क्लब में जगह बनाने का मौका होगा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 9, 2025 16:10

Sanju Samson: आईपीएल 2025 में 9 अप्रैल को 23वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। गुजरात की टीम अपने घर में लगातार चौथी जीत हासिल करना चाहेगी, जबकि राजस्थान की टीम भी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान शुभमन गिल (गुजरात) और संजू सैमसन (राजस्थान) आमने-सामने होंगे। दोनों ही बल्लेबाज तेज और आक्रामक खेलने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक और दिलचस्प होने की उम्मीद है।

संजू सैमसन बनाएंगे खास रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

आज गुजरात के खिलाफ मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। जैसे ही वह इस मुकाबले में खेलेंगे, उनके टी20 करियर के 300 मैच पूरे हो जाएंगे।

 

---विज्ञापन---


संजू ऐसा करने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले सिर्फ 11 भारतीय खिलाड़ियों ने ही टी20 में 300 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, एमएस धोनी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और सुरेश रैना शामिल हैं।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

क्रम खिलाड़ी का नाम मैचों की संख्या
1 रोहित शर्मा 452
2 दिनेश कार्तिक 412
3 विराट कोहली 403
4 एमएस धोनी 396
5 रवींद्र जडेजा 337
6 सुरेश रैना 336
7 शिखर धवन 334

संजू सैमसन का शानदार करियर

संजू सैमसन ने अब तक 299 टी20 मैचों की 286 पारियों में 7481 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। उनका औसत 29.56 और स्ट्राइक रेट 137.14 रहा है। अगर उनके IPL करियर की बात करें तो संजू ने 172 मैचों की 167 पारियों में 4556 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। IPL में उनका औसत 30.78 और स्ट्राइक रेट 139.32 का रहा है। संजू ने IPL में पहली बार साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला था। शुरुआती तीन सीजन तक वह इसी टीम का हिस्सा रहे। फिर साल 2016 में वह दिल्ली की टीम से जुड़ गए और दो सीजन वहां खेले। इसके बाद वह वापस राजस्थान रॉयल्स में लौटे और तभी से टीम के साथ लगातार जुड़े हुए हैं।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 09, 2025 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें