---विज्ञापन---

खेल

राजस्थान रॉयल्स में नहीं रहना चाहते संजू सैमसन, IPL 2026 से पहले होगा बड़ा उलटफेर!

Sanju Samson: आईपीएल में कई सालों से राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे संजू सैमसन अब अपनी फ्रेंचाइजी छोड़ना चाहते हैं। हालांकि क्या उनके लिए फ्रेंचाइजी अनुबंध तोड़ना आसान होने वाला है? आइए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 7, 2025 18:04

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी और कप्तान संजू सैमसम एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं। वह साल 2015 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। लेकिन वह 11 साल बाद राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने का मन बना चुके हैं। हालांकि सवाल ये है कि फ्रेंचाइजी स्टार खिलाड़ी को रिलीज करेगी या नहीं? लेकिन सैमसन अब राजस्थान के लिए नहीं खेलना चाहते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी मुसीबत

क्रिकबज के मुताबिक संजू के परिवार का कहना है कि अब वह राजस्थान रॉयल्स में नहीं रहना चाहते। इसके अलावा उनके करीबी आईपीएल और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं। उनका कहना है कि संजू और फ्रेंचाइजी के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं रहे। हालांकि क्या संजू के राजस्थान छोड़ना इतना आसना है। इसके लिए आईपीएल का नियम क्या कहता है।

---विज्ञापन---

क्या कहता है नियम?

नियम के मुताबिक फ्रेंचाइजी छोड़ना खिलाड़ी की पसंद नहीं हो सकती। एक बार किसी खिलाड़ी का फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंध होने के बाद टीम छोड़ना आसान नहीं है। खिलाड़ियों का अनुबंध 3 साल के लिए होता है। ऐसे में अगर फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच मध्यस्थता हो जाती है तभी ये संभव है। हालांकि इससे टीम के लिए एक गंभीर दुविधा पैदा हो जाती है कि क्या उन्हें ऐसे खिलाड़ी को टीम में बनाए रखना चाहिए जो अब उनकी टीम में नहीं रहना चाहता? कोई फ्रेंचाइजी हमेशा एक खुश ड्रेसिंग रूम पसंद करती है।

संजू ने राजस्थान के लिए किया शानदार प्रदर्शन

संजू ने आईपीएल 2025 में अपनी चोट की वजह से 9 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 35.63 की औसत के साथ 285 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 16 मैच में 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया था। इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए 177 मैच में 30.95 की औसत के साथ 4704 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 07, 2025 06:04 PM

संबंधित खबरें