Sanju Samson IND vs BAN 3rd T20:हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में संजू सैमसन बल्ले से जमकर कोहराम मचा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में संजू ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला है। पहले दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद संजू ने तीसरे टी-20 में विपक्षी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा डाली। संजू शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। विकेटकीपर बल्लेबाज की तूफानी पारी के दम पर भारतीय टीम ने छह ओवर के पावरप्ले में 82 रन ठोक डाले, जो टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का सर्वाधिक स्कोर भी है।
संजू ने मचाया कोहराम
संजू सैमसन शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पारी के दूसरे ही ओवर में संजू ने लगातार चार चौके जमकर अपने इरादे पहले ही साफ कर दिए। इसके बाद संजू के आगे बांग्लादेश के हर गेंदबाज ने मानो हथियार डाल दिए।
Sanju Samson on a roll! 💥
A MAXIMUM over extra-cover off the back foot 🔥
---विज्ञापन---Live – https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZXyetT2T1U
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
विकेटकीपर बल्लेबाज ने चौथे ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान को भी निशाने पर लिया और उनके ओवर में लगातार एक सिक्स और चौका जमाया। पारी के सातवें ओवर में सैमसन ने जमकर हाथ खोले रिशाद हुसैन के खिलाफ पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके जमाए। इसके बाद ओवर की तीसरी बॉल पर संजू ने जोरदार सिक्स जमाते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की।
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣
– 5 CONSECUTIVE SIXES BY SANJU SAMSON IN AN OVER, MADNESS AT UPPAL…!!! 🤯🇮🇳 pic.twitter.com/dzoUSQz0Tm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2024
सबसे तेज फिफ्टी
संजू सैमसन भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। संजू ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। रोहित शर्मा ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 23 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। संजू की तूफानी पारी के दम पर भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने अपने 100 रन सिर्फ 7.1 ओवर में पूरे किए। दूसरे छोर से सूर्यकुमार यादव ने भी बल्ले से जमकर तबाही मचाई और 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।